Piaggio, KTM सहित इन टूव्हीलर्स कंपनियों ने मिलाया हाथ, Swappable बैटरी को लेकर बनाएंगी एक संघ

Piaggio KTM Honda and Yamaha joint hands इटली के वाहन निर्माता समूह Piaggio ने केटीएम यामाहा और होंडा टू-हीलर्स जैसे वाहन निर्माताओं के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता स्वैपेबल बैटरी के लिए एक संघ को स्थापित करेगा।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:37 AM (IST)
Piaggio, KTM सहित इन टूव्हीलर्स कंपनियों ने मिलाया हाथ, Swappable बैटरी को लेकर बनाएंगी एक संघ
Piaggio, KTM जैसी कई टूव्हीलर्स कंपनियों ने मिलाया हाथ

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इटली के वाहन निर्माता समूह Piaggio ने केटीएम, यामाहा और होंडा टू-हीलर्स जैसे वाहन निर्माताओं के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता स्वैपेबल बैटरी के लिए एक संघ को स्थापित करेगा। इन ऑटोमेकर्स द्वारा बनाया जा रहा यह संघ निश्चित रूप से कंपनियों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा। इसके अलावा स्टैंडर्ड, स्वैपेबल बैटरी, की सहायता से लोगों को तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वाले वाहनों के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सकेगा। जल्द ही इस दिशा में पियाजियो इन सभी वाहन निर्माताओं के साथ मिलकर काम की शरुआत करने जा रही है।

दुनिया के दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माताओं के बीच यह समझौता हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किया जा रहा है। जिसके जरिये बैटरी लाइफ मैनेजमेंट भी बेहतर किया जा सकेगा और इसकी लागत भी सामान्यत: कम ही होगी। माना जा रहा है कि यह संघ मई 2021 से शुरू हो जाएगा और यह इसमें शामिल होने के इच्छुक सभी निवेशकों के लिए पूर्णत: खुला है, इसका उद्देश्य मोपेड और मोटरसाइकिल के लिए स्वैपेबल बैटरी के लिए स्टैंडर्ड तकनीकी विशिष्टताओं को परिभाषित करना है।

बता दें पियाजियो इंडिया ने भी सन मोबिलिटी के साथ करार किया है, जिसमें मोटरसाइकिल और स्कूटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज के लिए बैटरी और चार्जिंग स्टेशन प्रदान किये जाएंगे। हालांकि स्कूटर या मोटर साइकिल को लेकर ब्रांड की वर्तमान योजना ज्यादा बड़ी नहीं है, लेकिन यह एक स्पलैश बनाने का इरादा रखता है। विशेष रूप से यह देखते हुए कि व्यक्तिगत स्थान पर भी ईवी समूह द्वारा योजना बनाई जा रही है। हम जल्द ही वेस्पा इलेट्रिक को भारत में अपना डेब्यू करते हुए देख सकते हैं।

इस मामले पर टिप्पणी करते हुए पियाजियो समूह के प्रमुख ने कहा "हस्ताक्षरकर्ताओं ने अपने ग्राहकों की प्रमुख चिंताओं और वाहनों के इलेक्ट्रिकरण के संबंध में प्राथमिकताओं पर अपनी सक्रियता दिखाई है। वहीं बीते कुछ समय से दुनियाभर में तेजी से वाहनों के इलेक्ट्रिकरण का विस्तार हो रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए भारत में भी इनको लेकर तेजी से बदलाव आ रहे हैं। कई देश-विदेश की वाहन निर्माता कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लांच कर रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर परिवर्तन के तौर पर देश में तमाम जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारियां चल रही हैं। जिनमें दिल्ली, बैंगलोर जैसे शहरों में इसकी शुरुआत हो चुकी है। 

chat bot
आपका साथी