गणेश चतुर्थी के मौके पर Vespa और Aprilia Scooters पर मिल रहा 20,000 तक का फायदा

Piaggio India गणेश चतुर्थी के मौके पर Vespa और Aprilia Scooters पर खरीदने पर 20000 रुपये तक कैशबैक के फायदे दे रही है। (फोटो साभार Piaggio India)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 02:23 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 09:30 AM (IST)
गणेश चतुर्थी के मौके पर Vespa और Aprilia Scooters पर मिल रहा 20,000 तक का फायदा
गणेश चतुर्थी के मौके पर Vespa और Aprilia Scooters पर मिल रहा 20,000 तक का फायदा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Piaggio India ने गणेश चतुर्थी के मौके पर Aprilia और Vespa स्कूटर की रेंज पर फेस्टिव ऑफर की पेशकश की है। यह फेस्टिव ऑफर चुनिंदा राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में है। इस खास ऑफर के तहत ग्राहकों को दमदार कैशबैक पाने का मौका मिलेगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि स्कूटर खरीदने पर कितना फायदा होगा।

ऑफर: ऑफर की बात की जाए तो Piaggio India इस समय Vespa SXL, VXL 125, 150 मॉडल, Aprilia SR 160, SR 125 और Storm 125 स्कूटर की खरीद पर 20,000 रुपये तक कैशबैक पाने का मौका मिल रहा है। यह ऑफर सिर्फ चुनिंदा राज्यों में कंपनी की डीलरशिप पर मिल रहा है। यह ऑफर स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग करने पर लागू नहीं होगा।

गणेश चतुर्थी भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत करती है, जिसे वाहन खरीदने के लिए सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। यह ऑफर इस महीने के आखिर यानी कि 31 अगस्त, 2020 तक लागू रहेगा। इस घोषणा के बाद Piaggio पहली दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनी है जिसने फेस्टिव सीजन के लिए ऑफर की पेशकश की है, जिसके बाद डीलरशिप को बीते महीने में हुए नुकसान की भरपाई करने का मौका मिलेगा। वहीं जो लोग स्कूटर को ऑनलाइन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें भी Piaggio पूरी रेंज पर 2000 रुपये तक के फायदे दे रहा है।

कंपनी ने BS6 Aprilia और Vespa स्कूटर को बीते महीने भारत में पेश किया था। 2020 Vespa VXL, SXL 125 और 150 BS6 स्कूटर नई एलईडी हैडलाइट के साथ इंटीग्रेटेड डीआरएल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट जैसे फीचर्स से लैस है। भारतीय बाजार में Vespa रेंज की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है। Aprilia Storm 125 डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल से लैस है। कीमत की बात की जाए तो शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 91,321 रुपये है। वहीं इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट सबसे किफायती स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 85,431 रुपये है। वहीं Aprilia SR 160 सबसे महंगा स्कूटर है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है। कंपनी का SR 160 सबसे पावरफुल स्कूटर है, जिसमें 160cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 10.8 bhp की पावर और 11.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

chat bot
आपका साथी