Hero Xpulse 200T पर मिल रहा शानदार ऑफर, जानें फीचर्स और स्पेशिफिकेशन

Hero Xpulse 200T पर इस समय ये कंपनी आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है यहां जानिए कि इस Bike के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं। (फोटो साभार Hero Motocorp)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 01:15 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 01:15 PM (IST)
Hero Xpulse 200T पर मिल रहा शानदार ऑफर, जानें फीचर्स और स्पेशिफिकेशन
Hero Xpulse 200T पर मिल रहा शानदार ऑफर, जानें फीचर्स और स्पेशिफिकेशन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Motocorp भारत में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और शानदार बाइक्स की पेशकश करती है। अगर आप इस समय Hero Xpulse 200T खरीदने के बारे प्लान कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है, क्योंकि इस समय Paytm की खरीद पर आकर्षक कैशबैक बेनिफिट्स की पेशकश कर रहा है। यहां हम आपको इस बाइक पर मिलने वाले ऑफर के साथ-साथ फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

कीमत और ऑफरकीमत की बात करें तो Xpulse 200T की शुरुआती एक्स शोरूम ₹ 95,500 कीमत है। ऑफर की बात की जाए तो अगर इस बाइक को Paytm से खरीदा जाता है तो इसकी खरीद पर ₹ 7,000 तक के कैशबैक बेनिफिट्स का लाभ लिया जा सकता है।

Hero Xpulse 200T के बारे में जानकारी

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Hero Xpulse 200T में 199.6 cc का Air cooled, 4 Stroke 2 Valve Single cylinder OHC इंजन दिया गया है जो कि 8000 RPM पर 18.10 Hp की पावर और 6500 RPM पर 17.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। CV Carburetor (Venturi Dia.32) फ्यूल सिस्टम वाली इस बाइक में सेल्स और किक स्टार्ट का फीचर दिया गया है। इस बाइक में डिजिटल DC CDI इग्निशन सिस्टम दिया गया और Viscous टाइप एयर फिल्टर दिया गया है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो इस बाइक का इंजन 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है।

सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और डाइमेशन: सस्पेंशन के मामले में Hero Xpulse 200T के फ्रंट में (37 mm Dia) with एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कॉपिक ((37 mm Dia) सस्पेंशन और रियर में 7-स्टेप राइड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। Xpulse 200T के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके 276 mm डिस्क ब्रेक (सिंगल चैनल ABS के साथ) और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं Xpulse 200T के डाइमेंशन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 2120 mm, चौड़ाई 807 mm, ऊंचाई 1090 mm, व्हीलबेस 1392 mm, सीट की ऊंचाई 799 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 177 mm, वजन 150 किलो और फ्यूल टैंक की बात करें तो 13 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इलेक्ट्रिकल सिस्टम की बात की जाए तो Xpulse 200T में कंप्यूटर एनेबल राइड गाइड एप के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है और रियर में फुल LED हैड लाइट दी गई है। टायर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 100/80-17 (ट्यूबलेस) और रियर में 130/70 -R17 रेडिएल (ट्यूबलेस) टायर दिया गया है।  

chat bot
आपका साथी