Okinawa राजस्थान में निवेश करेगा 150 करोड़ रुपये, लगाएगा नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट!

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा जल्द ही राजस्थान में 150 करोड़ रुपये की लागत से अपना नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष में अपने प्रोडक्ट्स की 1 लाख यूनिट्स बेचने का टार्गेट भी रखा है।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 03:26 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 03:47 PM (IST)
Okinawa राजस्थान में निवेश करेगा 150 करोड़ रुपये, लगाएगा नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट!
Okinawa राजस्थान में निवेश करेगा 150 करोड़ रुपये

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा (Okinawa) अब अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए राजस्थान में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी आधिकारिक की तरफ से इस बात की जानकारी मिली है, कि ओकिनावा 150 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की एक लाख यूनिट बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके साथ ही कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में अपनी मजबूती बनाने का प्रयास भी करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओकिनावा ऑटोटेक के प्रबंध निदेशक और संस्थापक जीतेंद्र शर्मा ने कहा, "हम एक नई सुविधा और नए उत्पादों के साथ आ रहे हैं। अगले वित्त वर्ष में कुल निवेश लगभग 150 करोड़ होगा।" उन्होंने आगे कहा कि "नई सुविधा के तहत पहले चरण में कंपनी  5 से 6 लाख नए यूनिट्स की वार्षिक प्रोडक्शन करेगी और भविष्य में यह 10 लाख यूनिट्स तक जा सकती है।" रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आने वाले वक्त में बी2बी और बी2सी दोनों ही सेग्मेंट पर काम कर रही है।

हाल ही में कंपनी ने अपनी बी2बी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Okinawa Dual को भारत में लॉन्च किया है। इसे 58,998 रुपये में उतारा गया है। ओकिनावा डुअल में 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है जिससे यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार आसानी से पकड़ लेती है। इसकी कम गति होने के कारण इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने या ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती। 75 किलो के वजन के साथ ओकिनावा डुअल के अगले पहिये में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक लगा है।

ओकिनावा की चार्जिंग को आसान बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 48 वाट 55एएच की डिटैचेबल बैटरी भी दी है जिससे डेढ़ घंटे में 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है और पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे लगते हैं और एक बार चार्ज करने पर यह 130 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है। सामान ढुलाई के क्षेत्र में बदलाव लाने और कारोबारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया ओकिनावा डुअल हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ वस्तुओं की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के लिए मददगार साबित हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से भारी भरकम गैस सिलेंडर से लेकर, पानी की बोतलों को आसानी से ले जाया जा सकता है जिनका वजन 20 से 30 किलोग्राम होता है।

chat bot
आपका साथी