निसान ने दुनियाभर में रिकॉल की 2.4 लाख SUVs, नहीं हुई भारत की गाड़ियां प्रभावित

निसान ने करीब 240,000 कारों और SUVs को दुनियाभर में रिकॉल किया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 04:12 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 04:12 PM (IST)
निसान ने दुनियाभर में रिकॉल की 2.4 लाख SUVs, नहीं हुई भारत की गाड़ियां प्रभावित
निसान ने दुनियाभर में रिकॉल की 2.4 लाख SUVs, नहीं हुई भारत की गाड़ियां प्रभावित

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। निसान ने करीब 240,000 कारों और SUVs को दुनियाभर में रिकॉल किया है। कंपनी ने यह रिकॉल आग लगने के जोखिम और दुर्लभ मामलों में वाहनों को सड़कपर पार्क करने की सलाह देने हुए किया है। एंटी-लॉक ब्रेक पंप ब्रेक फ्लूड के दौरान लीक होने और सर्किट बोर्ड में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट और आग लगने के जोखिम के चलते इन SUVs को रिकॉल किया है। निसान ने कहा है कि इंजन स्टार्ट होने के बाद अगर ड्राइवर को एंटी-लॉक ब्रेक का वॉर्निंग लैंप 10 सेकंड़ से ज्यादा जलते हुए दिखाई दे तो इन वाहनों को ना चलाया जाए और उन्हें बाहर सड़क पर पार्क किया जाए।

रिकॉल किए गए वाहनों में 2015 से 2017 निसान मुरानो, 2016 और 2017 निसान मैक्सिमा, 2017 से 2018 निसान पाथफाइंडर और 2017 इन्फिनिटी QX60 वाहन शामिल हैं। निसान के अनुमान के मुताबिक करीब 56 फीसद वाहनों में समस्या है, जो कि पंप में दोषपूर्ण सील्स का पता लगाया गया है।

कुछ मुरानो को इससे पहले इन्हीं दिक्कतों के चलते वर्ष 2016 के दौरान रिकॉल किया गया था। गुरुवार को यूएस नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने किसी भी वाहन में आग लगने जैसी शिकायतों से इनकार कर दिया। निसान के प्रवक्ता स्टीव याएगर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कोई भी संबंधित दुर्घटना या चोट नहीं लगी है।

याएगर के मुताबिक कंपनी ने कार मालिकों से पूछा कि क्या एंटी लॉक ब्रेक लाइट ऑन रहने से वाहन को बाहर सड़क पर खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा अगर लाइट ऑन रहती है तो कार मालिक तुरंत निसान डीलर्स से संपर्क करें। डीलर्स पंप सीरियल नंबर्स का निरीक्षण करेंगे और इन्हें 15 अक्टूबर से रिप्लेस करना शुरू कर देंगे। ज्यादातर वाहनों को यूएस, कनाडा और मैक्सिको में रिकॉल किया गया है। 

chat bot
आपका साथी