जनवरी महीने में नए वाहनों की रिटेल बिक्री में आई 7.17 फीसद की गिरावट

FADA द्वारा जारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर्स के मुताबिक जनवरी 2020 में 7.17 फीसद की गिरावट देखी गई है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 10:23 AM (IST)
जनवरी महीने में नए वाहनों की रिटेल बिक्री में आई 7.17 फीसद की गिरावट
जनवरी महीने में नए वाहनों की रिटेल बिक्री में आई 7.17 फीसद की गिरावट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो सेक्टर में सुस्ती अभी भी जारी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर्स के मुताबिक जनवरी 2020 में 7.17 फीसद की गिरावट देखी गई है। जनवरी 2020 में कंपनी ने 17,50,116 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 18,85,253 यूनिट्स का रहा था। पैसेंजर वाहनों की बिक्री की बात करें तो इसमें 4.61 फीसद की गिरावट के साथ 2,90,879 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 3,04,929 यूनिट्स का रहा था।

टू-व्हीलर्स की बिक्री की बात करें तो 8.82 फीसद की गिरावट के साथ 12,67,366 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि बीते वर्ष जनवरी महीने में 13,89,951 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। थ्री व्हीलर्स की बिक्री की बात करें तो 9.17 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 63,514 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि जनवरी 2019 में 58,178 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कमर्शियल वाहनों की बिक्री की बात करें तो 6.89 फीसक की गिरावट के साथ 82,171 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 88,271 यूनिट्स का रहा था। ट्रैक्टर्स की बिक्री की बात करें तो जनवरी महीने में 5.11 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 46,170 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई है, जबकि जनवरी 2019 में यह आंकड़ा 43,924 यूनिट्स का रहा था।

फाडा के प्रेसिडेंट आशीष हर्षराज काले ने इस बिक्री पर कहा, "जनवरी के महीने में ऑटो की बिक्री नकारात्मक क्षेत्र में जारी है और 3 व्हीलर्स को चोड़कर कई उपभोक्ताओं के पास अभी भी अपने फैसले पर निष्कर्ष नहीं है। BS-IV का BS-VI में चल रहा संक्रमण भी विलंबित खरीद निर्णय का एक कारक है। कुल मिलाकर इसमें कमजोर आर्थिक भावना जारी है।"

रिपोर्ट में आगे उल्लेख किया गया है कि लगभग 80 प्रतिशत डीलरों में नकारात्मक या तटस्थ भावनाएं हैं और लगभग 72 प्रतिशत डीलर फरवरी में भी नकारात्मक या सपाट वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी