TVS Jupiter 125 को मिलेगा नया अवतार, पहले से ज्यादा होगी दमदार!

TVS Jupiter 125 दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस भारत में अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 125 को नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है। जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा पॉवरफुल इंजन देखने को मिल सकता है।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 01:59 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 01:59 PM (IST)
TVS Jupiter 125 को मिलेगा नया अवतार, पहले से ज्यादा होगी दमदार!
टीवीएस जुपिटर को नए अवतार में पेश करेगी कंपनी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस त्यौहारी सीज़न पर कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती और इसका पूरा लाभ उठाना चाहती है। यही कारण हैं कि हाल ही में फेस्टिव सीज़न से पहले अपनी एक नई कम्यूटर बाइक TVS Raider 125 को लांच किया है। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी इस त्यौहारी सीजन पर अपने पॉपुलर स्कूटर टीवीएस जुपिटर को बिलकुल नए अंदाज़ में पेश करने जा रही है। जो पहले से ज्यादा पॉवरफुल होगा। आपको बता दें टीवीएस जुपिटर को घरेलू ग्राहकों से भरपूर प्यार मिलता है और यही कारण है कि बिक्री के मामले में यह देश का दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर है।

कंपनी नए जुपिटर 125 को युवाओं को ध्यान में रख कर ही तैयार करेगी। क्योंकि कंपनी के इस स्कूटर को युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Jupiter 125 को कंपनी बिल्कुल नया लुक और डिज़ाइन देगी। हालांकि इसमें कुछ कंपोनेंट्स आपको मौजूदा मॉडल से भी देखने को मिल सकते हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि कंपनी इसे काफी सिंपल डिजाइन के साथ पेश कर सकती है जो कि आज कल ट्रेंड में है।

माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए जुपिटर 125 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल डिस्प्ले भी दे सकती है। वहीं इसमें बड़ा अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल सकता है, जिसमें दो ओपन फेस हैलमेट और कुछ एक्स्ट्रा लगेज कैरी किया जा सके। वहीं उम्मीद की जा रही है कि नए जुपिटर में LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में स्वींगआर्म माउंटेड मोनोशॉक दिया जा सकता है। इसके अलावा अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर के साथ ड्रम ब्रेक्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया जाएगा।

इंजन और पावर : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई जुपिटर में कंपनी 124.8cc की कैपेसिटी वाला का एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो कि Ntorq 125 में भी दिया गया है। ये इंजन 10.2 PS की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके लांचिंग की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नया टीवीएस जुपिटर हमें दीपावली से पहले देखने को मिल सकता है।

chat bot
आपका साथी