बेहद शानदार फीचर्स से लैस होगी नई पीढ़ी की महिंद्रा बोलेरो, लांचिंग पर जानिये क्या है रिपोर्ट

स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा बोलेरो के नए जनरेशन मॉडल को लांच करने जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नई पीढ़ी महिंद्रा बोलेरो लेटेस्ट अपग्रेस फंक्शन के साथ आएगी।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 02:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:05 PM (IST)
बेहद शानदार फीचर्स से लैस होगी नई पीढ़ी की महिंद्रा बोलेरो, लांचिंग पर जानिये क्या है रिपोर्ट
बेहद शानदार फीचर्स से लैस होगी नई पीढ़ी की महिंद्रा बोलेरो

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा इस साल पहले ही अपनी XUV700 7-सीटर SUV को लांच करने की पुष्टि कर चुकी है। हालांकि इसकी आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा अभी की जाना बाकी है, माना जा रहा है कि कंपनी इसे अक्टूबर 2021 में लांच कर सकती है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई महिंद्रा बोलेरो नियो देश में स्वदेशी वाहन निर्माता की अगली बड़ी लॉन्च होगी।

कहा जा रहा है कि कंपनी सब-4 मीटर SUV को सितंबर 2021 तक लांच करने वाली है। यह अनिवार्य रूप से TUV300 का फेसलिफ़्टेड एडिशन है, जिसमें बेहतर स्टाइल, अपमार्केट इंटीरियर और नए कलर ऑप्शन दिए जाएंगे। कंपनी के प्रोडक्शन लाइनअप में, 2021 महिंद्रा बोलेरो नियो XUV300 से नीचे सेग्मेंट में रखी जाएगी और इसकी कीमत 8.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।

एसयूवी के नए मॉडल के एक्सटीरियर का खुलासा कई बार इसकी टेस्टिंग के दौरान हो चुका है। इसमें TUV300 का बॉक्सी और अपराइट स्टांस बरकरार है। हालांकि, इसमें मोटे क्रोम स्लैट्स के साथ नए डिजाइन की ग्रिल, नए लोअर एयर डैम के साथ रिवाइज्ड बंपर, नए हेडलैंप क्लस्टर और फ्रंट एंड पर अलग तरह से डिजाइन किए गए क्लैम-शेल हुड हैं। नई महिंद्रा बोलेरो के रियर सेक्शन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। 2021 बोलेरो नियो में टेलगेट पर एक स्पेयर-व्हील-कवर के साथ नए बम्पर और टेललैंप हैं।

नई महिंद्रा बोलेरो नियो के नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आने की संभावना है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। फीचर लिस्ट में ऑटोमैटिक एसी यूनिट, नया डैशबोर्ड और भी बहुत कुछ शामिल हो सकता है। स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, मल्टीपल एयरबैग और बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। इसके इंजन में कोई बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है। पावर के लिए, बोलेरो नियो में BS6 1.5L डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 100bhp की पावर और 240Nm का टार्क पैदा करता है। इसमें या तो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एएमटी ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी