Mini Clubman Cooper S भारत में लॉन्च, 41.90 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

आप इस कार के अन्य कलर ऑप्शंस को पसंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त 63000 रुपये खर्च करने होंगे। इन कलर्स में ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन चिली रेड मेल्टिंग सिल्वर मिड नाइट ब्लैक पेपर व्हाइट स्टार्लिंग ब्लू थंडर ग्रे और व्हाइट सिल्वर शामिल हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:45 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:45 PM (IST)
Mini Clubman Cooper S भारत में लॉन्च, 41.90 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
Mini Clubman Cooper S भारत में लॉन्च (Photo Credit: Mini)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी Mini ने भारत में अपनी Clubman Cooper S को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में इस कार को 41.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ये एक 5 डोर वाली प्रीमियम हैचबैक कार है। ये कार स्टैंडर्ड कलर मूनवॉक ग्रे मेटेलिक में अवेलेबल है।

अगर आप इस कार के अन्य कलर ऑप्शंस को पसंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त 63,000 रुपये खर्च करने होंगे। इन कलर्स में ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, चिली रेड, मेल्टिंग सिल्वर, मिड नाइट ब्लैक, पेपर व्हाइट, स्टार्लिंग ब्लू, थंडर ग्रे और व्हाइट सिल्वर शामिल हैं। इसके अलावा आप इस कार को अगर एनिग्मैटिक ब्लैक कलर में खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1.30 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे।

इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 189bhp की मैक्सिमम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 7-स्पीड डबल-क्लच स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन के लिए आता है। ये कार महज 7.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। अगर फ्यूल इकॉनमी की बात करें तो ये कार 13.79 kmpl का माइलेज देती है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में फ्रंट एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, क्रैश सेंसर, ABS, रनफ्लैट इंडिकेटर, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और फर्स्ट-एड किट दिया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो कार में 17 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लाइट्स, रियर फॉग लाइट्स, रेन सेंसर, व्हाइट डायरेक्शन इंडिकेटर लाइट्स, रनफ्लैट टायर और क्रोम प्लेटेड डबल एग्जॉस्ट टेलपाइप फिनिशर शामिल हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इस कार में मेमोरी फंक्शन, ऑटोमैटिक एसी, मिनी ड्राइविंग मोड्स, ब्लूटूथ हैंड्स-फ्री, लाइट्स पैकेज, सेंटर आर्मरेस्ट, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, स्मोकर्स पैकेज, स्पोर्ट्स सीट्स, वेलोर फ्लोर मैट्स और स्टोरेज बॉक्स पैकेज के साथ इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट भी उपलब्ध है। ।

chat bot
आपका साथी