MG ने लॉन्च किया Astor का Savvy ट्रिम, कीमत 15.78 लाख रुपये

MG Astor Savvy Trim Launched in India MG Motors इंडिया ने आज अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एमजी एस्टोर का Savvy ट्रिम लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एस्टोर के सेवी ट्रिम को 15.78 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:18 AM (IST)
MG ने लॉन्च किया Astor का Savvy ट्रिम, कीमत 15.78 लाख रुपये
MG ने लॉन्च किया Astor का Savvy ट्रिम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Motor India ने टॉप-स्पेक MG Astor Savvy ट्रिम की कीमतों की घोषणा की है, जो एक एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) के साथ आती है। इसकी कीमत 15.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है, अब एमजी एस्टोर में सेवी स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प कुल 5 ट्रिम्स शामिल हो गए हैं।

नई एस्टोर सेवी ट्रिम शार्प ट्रिम की तुलना में लगभग 60,000 से 90,000 महंगा है, जो इंजन विकल्प पर निर्भर करता है। ये नए वेरिएंट उन सभी फीचर्स के साथ आते हैं जो शार्प ट्रिम में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, नया सेवी ट्रिम ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स की रेंज के साथ आता है, जैसे एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल और अन्य फीचर्स इसमें देखने को मिलते हैं।

MG Astor Savvy छह एयरबैग, ABS के साथ EBD, एक 360 डिग्री कैमरा, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है। एसयूवी में सेगमेंट-अग्रणी फीचर्स जैसे ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, हीटेड ओआरवीएम आदि मिलते हैं।

SUV में कनेक्टेड कार सुविधाओं के लिए Jio e-SIM के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल चाबी है, जिसे मालिक फोन पर इंस्टॉल कर सकता है। इसमें 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर व्यू मिरर के पास एक यूएसबी प्लग-इन, एक पर्सनल एआई असिस्टेंट, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील आदि मिलते हैं।

नई MG Astor मिड-साइज़ SUV को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है - एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड और एक 1.3-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड। पहला इंजन 110bhp की पावर और 144Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140bhp की पावर और 220Nm का टार्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 1.5L पेट्रोल के साथ 8-स्पीड CVT और 1.3L टर्बो पेट्रोल के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे। 

chat bot
आपका साथी