MG Astor की आज से शुरू हुई आधिकारिक बुकिंग, Hyundai Creta और Kia Seltos से है टक्कर

एमजी मोटर्स की द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टोर की बुकिंग आज यानी 20 अक्टूबर से आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। इसकी डिलीवरी दीपावली के वक्त शुरू कर दी जाएगी। बता दें एस्टोर कई सेग्मेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आती है।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 12:22 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:38 PM (IST)
MG Astor की आज से शुरू हुई आधिकारिक बुकिंग, Hyundai Creta और Kia Seltos से है टक्कर
MG Astor की आज से शुरू हुई आधिकारिक बुकिंग

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नई MG Astor SUV की आधिकारिक बुकिंग आज पूरे देश में शुरू हो गई है। इच्छुक खरीदार 25,000 रुपये की शुरुआती राशि का भुगतान करके वाहन को प्री-बुक कर सकते हैं। हालाँकि, डिलीवरी नवंबर 2021 में शुरू होगी। Astor SUV की कीमतों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि टर्बो-पेट्रोल इंजन केवल टॉप 2 ट्रिम्स (स्मार्ट और शार्प) पर ही उपलब्ध हैं।

MG Astor अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार है। इसकी कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होकर 16.78 लाख रुपये तक जाती है। जहां मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.78 लाख रुपये से 13.98 लाख रुपये के बीच है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 12.68 लाख रुपये से 16.78 लाख रुपये के बीच है। उपरोक्त सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

नई MG Astor SUV में 27 स्टैंडर्ड फिटमेंट सहित 49 सुरक्षा फीचर्स हैं। इस लिस्ट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, 360-डिग्री अराउंड-व्यू कैमरा, ISOFIX माउंट शामिल हैं। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑल-डिस्क ब्रेक, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रीड फॉग लैंप, और भी बहुत कुछ इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में देखा जा सकता है। ADAS (उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली) को रेंज-टॉपिंग सुपर (O) या सेवी ट्रिम्स के लिए आरक्षित किया गया है।

MG Astor पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ आती हैं, जिनमें ऑरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाइट, स्पाईड ऑरेंज, ग्लेज़ रेड और स्टाररी ब्लैक शामिल हैं। तीन इंटर्नल कलर थीम हैं - डुअल-टोन आइकॉनिक आइवरी, डुअल-टोन संगरिया रेड और टक्सिडो ब्लैक। मामूली कॉस्मेटिक और इंटर्नल परिवर्तनों के साथ, एस्टोर अपने इलेक्ट्रिक एमजी जेडएस ईवी से अलग दिखता है।

मॉडल लाइनअप पांच ट्रिम्स में आता है, स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी - और इसमें तीन इंजन-गियरबॉक्स मिलता है - 1.5L पेट्रोल मैनुअल, 1.5L पेट्रोल CVT और 1.3L टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक में उपलब्ध है। नैचुरली एस्पिरेटेड 1.5L पेट्रोल यूनिट 110bhp और 144Nm की टॉप पावर बनाती है, जबकि 1.3L टर्बो पेट्रोल मोटर 140bhp और 220Nm ऑफर करती है। 

chat bot
आपका साथी