MG Astor के लिए देशभर में बुकिंग शुरू , 10 लाख की कीमत पर अक्टूबर में हो सकती है लॉन्च

एस्टर वर्तमान में सबसे लोकप्रिय मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में Hyundai Creta Kia Seltos और Skoda Kushaq के खिलाफ तैनात की जाएगी। जिसकी कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा जाएगा।

By BhavanaEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:27 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:59 AM (IST)
MG Astor  के लिए देशभर में बुकिंग शुरू , 10 लाख की कीमत पर अक्टूबर में हो सकती है लॉन्च
MG Astor पांच कलर विकल्प में उपलब्ध होगी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Astor Bookings:  ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स की बहुप्रतिक्षित मिड-साइज एसयूवी ASTOR  डीलरशिप पर उपलब्ध  है, जिसके साथ ही कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। हालांकि इस कर की लॉन्चिंग अगले महीने तय की गई है। जानकारी के लिए बता दें, एस्टर वर्तमान में सबसे लोकप्रिय मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Skoda Kushaq के खिलाफ तैनात की जाएगी। जिसकी कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है, कि इसे 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा जाएगा।

5 कलर विकल्प और दो इंजन

कार निर्माता ने पुष्टि की है कि नई एस्टर पांच कलर कैंडी व्हाइट, स्टाररी ब्लैक, ऑरोरा सिल्वर, स्पाईड ऑरेंज और ग्लेज़ रेड में उपलब्ध होगी। वहीं एस्टर लाइनअप में पांच ट्रिम स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी शामिल होंगे। एस्टर दो पेट्रोल इंजन 1.4L टर्बो और 1.5L VTi के साथ आएगी। जिसमें इसका 1.4 लीटर इंजन 136bhp की पॉवर और 220Nm का टार्क जेनरेट करेगा। वहीं कंपनी का दावा है, कि इसका 1.5 लीटर इंजन 107bhp की पॉवर और 144Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

फीचर्स की लंबी सूची के साथ किया जाएगा लॉन्च

एमजी एस्टर कंपनी की भारत में ब्रिकी के लिए मौजूद जेडएस ईवी (MG ZS EV) के साथ अपने प्लेटफॉर्म, डिजाइन और फीचर्स को साझा करती है। हालाँकि, इसमें कुछ हाई एंड फीचर्स का मेल देखने को मिलता है। आगामी एस्टर में ADAS (Advanced driver assistance system),लेवल 2 ऑटोनोमस तकनीक, पर्सनल AI सहायक प्रणाली, 80+ से अधिक इंटरनेट फीचर्स, 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, PM 2.5 फ़िल्टर, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट के साथ पैक किया गया है। इसके अलावा एक 360 डिग्री कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 3 स्टीयरिंग मोड, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी