Maruti WagonR Xtra Edition भारत में लॉन्च, महज 23,000 रुपये ज्यादा चुकाने पर मिलेंगे ये खास बदलाव

जहां तक ​​इंजन की बात है मारुति सुजुकी वैगनआर एक्स्ट्रा में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी स्टैंडड मॉडल की तरह एक्स्ट्रा वर्जन भी दो इंजन विकल्पों के बीच पेश किया जाता है। मारुति सुजुकी वैगनआर Xtra एडिशन मॉडल की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर जरूर देखी जा रही हैं।

By BhavanaEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:58 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:58 AM (IST)
Maruti WagonR Xtra Edition भारत में लॉन्च, महज 23,000 रुपये ज्यादा चुकाने पर मिलेंगे ये खास बदलाव
Maruti WagonR Xtra एडिशन मॉडल की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा रही हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti WagonR Xtra Edition: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक वैगनआर का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। हालांकि इस एडिशन को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, और न ही आधिकारिक वेबसाइट पर इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध है। बहरहाल, मारुति सुजुकी वैगनआर Xtra एडिशन मॉडल की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर जरूर देखी जा रही हैं।

डिजाइन और इंटीरियर

मारुति सुजुकी वैगनआर के Vxi वर्जन पर उपलब्ध इस मॉडल के साथ अलग से किट उपलब्ध कराने में करीब 23,000 रुपये का खर्च आएगा। इस पर Vxi ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स के अलावा नए लिमिटिड एडिशन पर कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। सूची में फ्रंट बंपर प्रोटेक्टर, रियर बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, व्हील आर्च क्लैडिंग, बॉडीसाइड मोल्डिंग, फॉग लैम्प गार्निश, अपर ग्रिल क्रोम गार्निश, रियर डोर क्रोम गार्निश, नंबर प्लेट गार्निश, इंटीरियर किट, डिजिटल एयर इनफ्लोटर, ट्रंक ऑर्गनाइज़र, कार चार्जर एक्सटेंडर शामिल हैं।

इंजन में नहीं हुआ कोइ बदलाव

जहां तक ​​इंजन की बात है, मारुति सुजुकी वैगनआर एक्स्ट्रा में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी स्टैंडड मॉडल की तरह एक्स्ट्रा वर्जन भी दो इंजन विकल्पों के बीच पेश किया जाता है। इसमें एक 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5,500 आरपीएम पर 67 बीएचपी की पॉवर और 3,500 आरपीएम पर 90 एनएम पीक टॉर्क देता है। दूसरा विकल्प 1.2-लीटर इंजन है जो 6,000 आरपीएम पर 82 बीएचपी की पॉवर और 4,200 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉक देता है। दोनों इंजनों को समान ट्रांसमिशन विकल्प 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी मिलते हैं।  

सुरक्षा के लिहाज से इसमें ड्राइवर एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर आदि मिलते हैं। बताते चलें, कि भारत में इस कार की कीमत 4.80 लाख रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये तय की गई है।

chat bot
आपका साथी