Maruti Suzuki की नई Wagon R पर ग्राहकों को कहना होगा 3 महीने तक का इंतजार

2019 Maruti Suzuki Wagon R की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 01:20 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 09:15 PM (IST)
Maruti Suzuki की नई Wagon R पर ग्राहकों को कहना होगा 3 महीने तक का इंतजार
Maruti Suzuki की नई Wagon R पर ग्राहकों को कहना होगा 3 महीने तक का इंतजार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की अपनी नई Wagon R को 23 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। 2019 Maruti Suzuki Wagon R की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.18 लाख रुपये है, जो टॉप एंड-मॉडल पर 5.69 लाख रुपये तक जाती है। लॉन्च के एक महीने बाद अब भी नई Maruti Wagon R पर ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। हालांकि, नई Maruti Wagon R की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को कितना इंतजार करना होगा यह वेरिएंट पर निर्भर करता है।

Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) के मुताबिक लॉन्च के पहले ही सप्ताह में ही नई Maruti Wagon R की 16,000 बुकिंग हो चुकी है। तीसरे जेनरेशन वाली 2019 Wagon R Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है और देखने में ग्लोबल वेरिएंट से अलग है। Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की 2019 Wagon R बाजार में 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

परफॉर्मेंस- 2019 Maruti Suzuki Wagon R दो इंजन में उपलब्ध है। 1.0 लीटर का K-सीरीज इंजन है 67 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) का भी विकल्प ग्राहकों को मिलता है।

डायमेंशन- 2019 Wagon R की लंबाई 3655 मिलीमीटर है। वहीं, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है।

फीचर्स- 2019 Wagon R में नया डैशबोर्ड दिया गया है जो स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें नई LED टेललैंप्स और नया ORVMs के साथ नया फ्लोटिंग रूफ दिया गया है।

सेफ्टी- नई Wagon R के सभी वेरिएंट्स में EBD के साथ ABS, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर के साथ ड्राइवर साइड एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि यात्री की तरफ दिया गया एयरबैग स्टैंडर्ड नहीं है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल   

chat bot
आपका साथी