28km का माइलेज देने वाली Maruti Suzuki की इस कार से है Tata Altroz का मुकाबला

Tata Altroz का मुकाबला भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Swift से होगा यहां जानें कौन सी कार बेस्ट है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:24 PM (IST)
28km का माइलेज देने वाली Maruti Suzuki की इस कार से है Tata Altroz का मुकाबला
28km का माइलेज देने वाली Maruti Suzuki की इस कार से है Tata Altroz का मुकाबला

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Altroz भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई है और इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Swift से हो सकता है। हम आपको इन दोनों कारों के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सी हैचबैक कार ज्यादा किफायती साबित होती है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Swift दो इंजन के ऑप्शन में आती है। इस कार में पहला 1197cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 81.80 Hp की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें दूसरा 1248cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 74 Hp की पावर और 2000 Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज के मामले में Maruti Suzuki Swift पेट्रोल में 21.21km का माइलेज देती है और डीजल में 28.40 km का माइलेज देती है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Tata Altroz दो इंजन के ऑप्शन में आती है। इस कार में पहला 1199cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 86 Bhp की पावर 3300 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसें दूसरा 1497cc का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 90 Bhp की पावर और 1250-3000 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में यह इंजन स्पीड 5-मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki Swift की लंबाई 3840mm, चौड़ाई 1735mm, ऊंचाई 1530mm, बूटस्पेस 268 लीटर, व्हीलबेस 2450mm, कुल वजन 1315 किलो और फ्यूल टैंक 48 लीटर का है।

डाइमेंशन के मामले में Tata Altroz की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1755mm, ऊंचाई 1523mm, व्हीलबेस 2501mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, बूट स्पेस 345 लीटर और वजन 1150 किलो है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Maruti Suzuki Swift के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Tata Altroz के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Maruti Suzuki Swift के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में टोर्शियन बीम सस्पेंशन है।

सस्पेंशन के मामले में Maruti Suzuki Swift के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ इंडीपेंडेंट मैकफर्शन ड्यूल पेथ स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग और शॉक एब्स्रोबर के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

कीमत के मामले में Maruti Suzuki Swift की शुरुआती कीमत 5.14 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत के मामले में Tata Altroz की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: देश की इस लोकप्रिय Compact Suv पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट, जानें फीचर्स

यह भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट, इतना होगा फायदा

chat bot
आपका साथी