Maruti Suzuki S-Presso या BS6 Datsun Go खरीदने से पहले जानें कौन सी कार है ज्यादा किफायती

भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई BS6 Datsun Go का मुकाबला Maruti Suzuki S-Presso से हो सकता है। (फोटो साभार Maruti Suzuki)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 11:27 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 11:27 AM (IST)
Maruti Suzuki S-Presso या BS6 Datsun Go खरीदने से पहले जानें कौन सी कार है ज्यादा किफायती
Maruti Suzuki S-Presso या BS6 Datsun Go खरीदने से पहले जानें कौन सी कार है ज्यादा किफायती

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हाल ही में Datsun ने भारतीय बाजार में BS6 Datsun Go को लॉन्च किया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि BS6 Datsun Go की टक्कर मार्केट में Maruti Suzuki S-Presso से हो सकती है। यहां हम आपको इन दोनों कारों के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन और कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो BS6 Datsun Go में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 75.94 Hp की पावर और 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है। माइलेज के मामले में Datsun की ऑफिशियल साइट के अनुसार Datsun Go (ARAI माइलेज) MT में 19.02 kmpl और CVT में 19.59 kmpl दे सकती है। इंजन और पावर के मामले में Maruti Suzuki S-Presso में 998cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 50 Kw की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो BS6 Datsun Go की लंबाई 3788 mm, चौड़ाई 1636 mm, ऊंचाई 1507 mm, व्हीलबेस 2450 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है। वहीं डाइमेंशन के मामले में S-Presso की लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520 mm, ऊंचाई 1564 mm, व्हीलबेस 2380 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर, वजन 767 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 27 लीटर है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन के मामले में BS6 Datsun Go के फ्रंट में लोअर ट्रांसवर्श लिंक के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो S-Presso के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टोर्शियन बीम सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो BS6 Datsun Go के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Maruti Suzuki S-Presso के फ्रंट में वेंटिलेटिड डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो BS6 Datsun Go की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है। वहीं कीमत के मामले में Maruti Suzuki S-Presso की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,70,500 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी