क्या Maruti Suzuki लॉन्च कर सकती है अपनी सबसे सस्ती और छोटी ऑफ-रोड कार ?

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का ही ऑफ-रोडिंग वर्जन लॉन्च कर सकती है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:28 AM (IST)
क्या Maruti Suzuki लॉन्च कर सकती है अपनी सबसे सस्ती और छोटी ऑफ-रोड कार ?
क्या Maruti Suzuki लॉन्च कर सकती है अपनी सबसे सस्ती और छोटी ऑफ-रोड कार ?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में S-Presso को भारत में लॉन्च किया है, जो कि एक माइक्रो एसयूवी है। हालांकि, कंपनी ने इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और टेर्रेन रिस्पांस सिस्टम शामिल नहीं किया है। लेकिन, एक रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कंपनी एस-प्रेसो का ही ऑफ-रोडिंग वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी ने इससे पहले अपनी हैचबैक का क्रोसओवर वर्जन Celerio-X लॉन्च किया था और अब ऐसे में माना जा रहा है कंपनी S-Presso को भी X वर्जन में उतार सकती है, जिसमें ऑफ रोडिंग क्षमता दी जा सकती है।

IAB द्वारा पेश की गई रेंडरिंग तस्वीर के मुताबिक कंपनी इस मिनी एसयूवी को थोड़ा और मस्कुलर बना सकती है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी इसमें ऑफ-रोडिंग क्षमता शामिल करेगी या नहीं। तस्वीर के मुताबिक वाहन में मस्कुलर लुक के लिए फ्लेयर्ड व्हील आर्क्स दिए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट भी इसका काफी बोल्ड दिख रहा है। तस्वीर में डुअल टोन बंपर ट्रीटमेंट दिया गया है, जो कि आकर्षक और मस्कुलर है। साइड में प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है। कुल मिलाकर यह काफी आकर्षक लक रही है। ऐसा भी माना जा रहा है, कंपनी S-Presso X को एक प्रीमियम वेरिएंट के तौर पर लॉन्च कर सकती है।

बता दें, मौजूदा एस-प्रेसो में समान ऑफ-रोडिंग क्षमता मिलती है, जैसे कि ऑल्टो में दी गई है। हालांकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस ऑल्टो से ज्यादा है। इसके अलावा आप कई तरह की मोडिफिकेशन इसमें आफ्टर मार्केट भी करवा सकते हैं।

एस-प्रेसो में 1.0 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड BS6 इंजन मिलता है, जो कि 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:

बिक रही है Sachin Tendulkar की BMW X5M, कीमत कर देगी आपको हैरान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस वापिस लेगी 1.5 लाख चालान, जानें क्या है पूरा मामला

chat bot
आपका साथी