Maruti Suzuki की S-Cross को खरीदने का सबसे शानदार मौका, कंपनी दे रही है बंपर डिस्काउंट

Maruti Suzuki S-Cross कंपनी की प्रीमियम कार है जिसकी बिक्री Nexa Dealerships पर होती है और अब इस पर कंपनी की तरफ से भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 04:36 PM (IST)
Maruti Suzuki की S-Cross को खरीदने का सबसे शानदार मौका, कंपनी दे रही है बंपर डिस्काउंट
Maruti Suzuki की S-Cross को खरीदने का सबसे शानदार मौका, कंपनी दे रही है बंपर डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपके लिए Maruti Suzuki की एक ऐसी प्रीमियम कार लेकर आए हैं जो भारत की सड़कों पर जितनी दमदार है, उतनी ही लोकप्रिय भी। हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki की S-Cross जिस पर कंपनी की तरफ से कई शानदार Discount Offers दिए जा रहे हैं। इनमें कंज्यूमर डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्कांउट तक शामिल है। आज हम आपको Maruti Suzuki की S-Cross पर मिल रहे सभी ऑफर्स के साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा इस गाड़ी की भारतीय बाजार में क्या कीमत है यह भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर,

Maruti Suzuki S-Cross- Sigma और Delta डीजल मॉडल कंज्यूमर ऑफर- 25,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर- 30,000 रुपये तक रूरल ऑफर- 8,200 रुपये तक कॉर्पोरेट ऑफर- 10,000 रुपये तक

Maruti Suzuki S-Cross- Sigma Zeta और Alpha डीजल मॉडल

कंज्यूमर ऑफर- 15,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर- 30,000 रुपये तक रूरल ऑफर- 8,200 रुपये तक कॉर्पोरेट ऑफर- 10,000 रुपये तक

Maruti Suzuki S-Cross के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki S-Cross के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 1248सीसी का 4-सिलिंडर वाला DOHC, DDiS 200 स्मार्ट हाईब्रिड डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 4000 आरपीएम पर 66 kw की पावर और 1750 आरपीएम पर 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन और ड्राइव सिस्टम- Maruti Suzuki S-Cross में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 2-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। माइलेज- कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है कि Maruti Suzuki S-Cross सड़कों पर 25.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। डाइमेंशन- Maruti Suzuki S-Cross के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4300 मिलीमीटर, चौड़ाई 1785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1595 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है। वजन- इसका कर्ब वजन 1215 से लेकर 1240 किलोग्राम तक है। सस्पेंशन- Maruti Suzuki S-Cross के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ McPherson Strut दिया है। वहीं, इसके रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Torsion Beam दिया है। ब्रेकिंग सिस्टम- Maruti Suzuki S-Cross के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में सॉलिड डिस्क ब्रेक मिलता है। सीटिंग अरेंजमेंट- Maruti Suzuki S-Cross में एक बार में 5 लोग बैठ सकते हैं। फ्यूल क्षमता- Maruti Suzuki S-Cross में 48 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। कीमत- Maruti Suzuki S-Cross की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.80 लाख रुपये है।

 नोट- यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह ऑफर अलग-अलग डीलरशिप्स पर बदल सकता है

chat bot
आपका साथी