5 लाख रुपये से सस्ती ये कार देती है 21kmpl का माइलेज, हाथों-हाथ खरीद रहे हैं लोग

Maruti Suzuki S-Presso अक्टूबर महीने में देश की आंठवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 07:00 AM (IST)
5 लाख रुपये से सस्ती ये कार देती है 21kmpl का माइलेज, हाथों-हाथ खरीद रहे हैं लोग
5 लाख रुपये से सस्ती ये कार देती है 21kmpl का माइलेज, हाथों-हाथ खरीद रहे हैं लोग

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपका बजट 5 लाख रुपये से कम का है और आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए Maruti Suzuki की सबसे नई कार S-Presso लेकर आए हैं, जिसे कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस कार को ग्राहकों का शानदार साथ मिल रहा है। इसके लॉन्च के महज 11 दिनों के भीतर इसके 10000 यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी। मारुति सुजुकी अपनी S-Presso को Mini SUV कहती है। दरअसल यह कार सामने से देखने में SUV जैसी लगती है। Maruti Suzuki S-Presso भारत में 30 सितंबर को लॉन्च हुई थी। महीने भर के अंदर ही यानी अक्टूबर 2019 में यह कार भारत की आठवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। अक्टूबर 2019 में Maruti S-Presso के 10,634 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई है।

माइलेज- Maruti Suzuki S-Presso भारत की सड़कों पर 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki S-Presso के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें BS-6 नॉर्म्स वाला 998 सीसी का K10B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 68 PS का पावर और 3500 आरपीएम पर 90 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन- Maruti Suzuki S-Presso में आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

डायमेंशन- Maruti Suzuki S-Presso के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1520 मिलीमीटर, ऊंचाई 1549 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2380 मिलीमीटर। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है। फ्रंट सस्पेंशन- इसके फ्रंट में MacPherson strut के साथ क्वाइल स्प्रिंग लगा है। रियर सस्पेंशन- इसके रियर में Torsion Beam के साथ क्वाइल स्प्रिंग लगा है। फ्रंट ब्रेक- इसके फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक मिलता है। रियर ब्रेक- इसके रियर में आपको ड्रम ब्रेक मिलता है। कीमत- Maruti S-Presso की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 4.91 लाख रुपये है।

chat bot
आपका साथी