Maruti Suzuki की नई Ertiga के बारे में जानें 10 बड़ी बातें, 21 नवंबर से पहले यहां करें बुकिंग

Maruti Suzuki अपनी नई Ertiga को भारत में 21 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:01 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:37 AM (IST)
Maruti Suzuki की नई Ertiga के बारे में जानें 10 बड़ी बातें, 21 नवंबर से पहले यहां करें बुकिंग
Maruti Suzuki की नई Ertiga के बारे में जानें 10 बड़ी बातें, 21 नवंबर से पहले यहां करें बुकिंग

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki अपनी नई Ertiga को भारत में 21 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। हम आपको इस कार से जुड़ी हर छोटी और बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंजन और प्लैटफॉर्म

नई Ertiga नए हार्टेक प्लैटफॉर्म पर काम करेगी। बात करें इसके इंजन की तो इसमें मारुति सियाज वाला नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि, इसके डीजल वेरिएंट में मौजूदा Ertiga का 1.3-लीटर मल्टीजेट ही दिया जाएगा।

परफॉर्मेंस

नई Ertiga का पेट्रोल इंजन 105 PS की मैक्सिमम पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल और डीजल के दोनों वेरिएंट्स में ग्राहकों को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलेगा। हालांकि, पेट्रोल वेरिएंट में ग्राहकों को 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा।

कितने कलर में आएगी कार

Maruti Suzuki अपनी नई Ertiga को पांच कलर वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इसमें मेटालिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटालिक औबर्न रेड, पर्ल मेटालिक ऑक्सफोर्ड ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और मेटालिक सिल्की सिल्वर शामिल है।

नई Ertiga के कितने होंगे वेरिएंट्स

Maruti Suzuki अपनी नई Ertiga को चार वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इनमें L, V, Z और Z+ शामिल है।

कैसे करें कार को बुक

अगर आप Maruti Suzuki की नई Ertiga को बुक करना चाहते हैं तो आपको Maruti Suzuki की ऑफिशल वेबसाइट www.marutisuzuki.com पर जाना होगा। यहां आप 11,000 रुपये की राशि दे कर नई Ertiga को बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि Maruti Suzuki की वेबसाइट पर आपको एक टीजर पेज दिखेगा, इस पर क्लिक करने के बाद आप बुकिंग वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।

डायमेंशन

नई Ertiga की डायमेंशन में बदलाव किए गए हैं। इसकी लंबाई 99 मिलीमीटर और चौड़ाई 5 मिलीमीटर ज्यादा बढ़ाई गई है। हालांकि, इसकी व्हीलबेस पहले जैसा ही है।

कैसा है डिजाइन

नई Ertiga के फ्रंट में बड़ी क्रोम ग्रिल, स्लीजक डिजाइन वाले प्रोजेक्टर हैडलैंम्प के साथ नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके बैक में 3D टेल लैंप्स दिए गए हैं।

कैसा है इंटीरियर

नई Ertiga के डैशबोर्ड पर फॉक्स। वुड फिनिशिंग की गई है। इसमें आपको ऑटोमैटिक क्लाथइमेट कंट्रोल फीचर भी मिलेगा। वहीं, कार की तीसरी रो की सीट पूरी तरह से फोल्डी हो सकती है।

इन्फोटेनमेंट सिस्टम

इस कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो इसमें स्मार्ट प्लेफ टचस्क्रीन मिलती है, जहां यूजर्स अपने फोन को ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं।

सेफ्टी और दूसरे फीचर्स

इसमें आपको ड्यूल एयर बैग्सट, स्मामर्ट ABS और EBD जैसी फीचर्स मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी