मारुति की गाडियों को खरीदनें के लिए अब नहीं देनी होगी डाउनपेमेंट, कंपनी फेस्टिव सीजन में लेकर आई नई स्कीम

इस सदस्यता योजना के तहत आप 12 से 48 महीने के बीच की अवधि तक मारुति की गाड़ियों को लीज पर ले सकते हैं। इसमें अगर आप Swift LXI मॉडल को 48 महीने की अवधि के लिए लीज पर लेते हैं तो आपको प्रति माह करीब 17135 रुपये चुकाने होंगे।

By BhavanaEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:42 AM (IST)
मारुति की गाडियों को खरीदनें के लिए अब नहीं देनी होगी डाउनपेमेंट, कंपनी फेस्टिव सीजन में लेकर आई नई स्कीम
Maruti S-Cross की तस्वीर (फोटो साभार: Maruti Suzuki)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Subscription Plan: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपने कार-सब्सक्रिप्शन सर्विस को दो नए शहरों में लॉन्च कर दिया है। यानी अब मारुति की गाड़ियों को हैदराबाद और पुणे में भी लीज पर लिया जा सकता है। बता दें, इससे पहले मारुति ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज इंडिया के साथ साझेदारी कर बेंगलुरु, दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में गाड़ियों को लीज पर देने का कार्यक्रम शुरू किया था।

करीब 60 शहरों में किया जाएगा विस्तार : मारुति ने 24 सितंबर को सबसे पहले अपने सब्सक्रिप्शन योजनाओं को शुरू किया था। जिसमें इसे कुछ चुनिंदा शहरों में उपलब्ध कराया गया था, लेकिन कंपनी का दावा है कि आने वाले समय में यह देश भर में कई और क्षेत्रों को कवर करने की योजना बना रही है। फिलहाल इस सूची में हैदराबाद और पुणे को शामिल कर दिया गया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले तीन वर्षों के दौरान कार-सब्सक्रिप्शन सर्विस को लगभग 60 शहरों में विस्तार करने पर विचार कर रही है।

Swift के लिए प्रति माह देने होंगे इतने रुपये: इस सदस्यता योजना के तहत आप 12 महीने से 48 महीने के बीच की अवधि तक मारुति की गाड़ियों को लीज पर ले सकते हैं। वहीं उदाहरण के तौर पर बता दें, स्विफ्ट एलएक्सआई(LXI) मॉडल को अगर आप 48 महीने की अवधि के लिए लीज पर लेते हैं, जो आपको इसके लिए प्रति माह करीब 17,135 रुपये चुकाने होंगे। जिसमें रखरखाव, जीरो डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस और 24x7 रोड़ असिस्टेंस शामिल है। इस सदस्यता की अवधि के अंत में ग्राहक वाहन को फिर से लीज पर लेने के अलावा बाजार मूल्य पर कार खरीदने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

 जानकारी के लिए बता दें, इस सदस्यता प्लान के तहत स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज़ और एक्सएल 6 को शामिल किया गया हैं। यानी आप इनमें से कोई भी कार को लीज पर लेने के लिए कंपनी के डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी