बड़ी फैमिली के लिए फिट है Maruti की ये 7 सीटर कार, फेस्टिव सीजन पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट

Maruti Suzuki Eeco खरीदने के लिए इस फेस्टिव सीजन का समय आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 04:11 PM (IST)
बड़ी फैमिली के लिए फिट है Maruti की ये 7 सीटर कार, फेस्टिव सीजन पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट
बड़ी फैमिली के लिए फिट है Maruti की ये 7 सीटर कार, फेस्टिव सीजन पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है और इसको देखते हुए देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों की सेल बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं। इसी बीच देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी ने अपनी 7 सीटर कार पर खास डिस्काउंट की पेशकश की है। अगर आप इस समय मारुति सुजुकी इको को खरीदते हैं तो इस समय आप अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं और फेस्टिव सीजन पर कार खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

ऑफर

ऑफर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Eeco 7 सीटर पर कुल 50 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। इसमें 25 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर दिया जा रहा है, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर दिया जा रहा है।

कीमत

कीमत की बात करें Maruti Suzuki Eeco की कीमत 3,55,205 से 6,54,914 रुपये तक (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Eeco में 1196 cc का 4 सिलेंडर वाला जी12बी पेट्रोल डीजल इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार आरपीएम पर 54 केडब्ल्यू की पावर और 3000 आरपीएम पर 101 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन काफी दमदार है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस कार के फ्रंट में वेंटीलेटीड डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात करें तो Eeco के फ्रंट में Mac Pherson Strut सस्पेंशन और रियर में 3 Link Rigid सस्पेंशन दिए गए हैं।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki Eeco की लंबाई 3675 mm, चौड़ाई 1475 mm, ऊंचाई 1800 mm, व्हीलबेस 2350 mm, फ्रंट ट्रेड 1280 mm, रियर ट्रेड 1290 mm, मिनिमम टर्निंग रेडिएस 4.5 मीटर और 40 लीटर का फ्यूल टैंक है।

यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें

यह भी पढ़ें: एडवेंचर के हैं शौकीन तो कार में रखना न भूलें ये 7 जरूरी चीजें

chat bot
आपका साथी