21.63 Kmpl माइलेज वाली Maruti की इस कार के टॉप वेरिएंट में मिलते हैं ऐसे फीचर्स

Maruti Suzuki द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई BS6 Maruti Suzuki Celerio X के टॉप वेरिएंट में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं। (फोटो साभार Maruti Suzuki)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 01:34 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 01:34 PM (IST)
21.63 Kmpl माइलेज वाली Maruti की इस कार के टॉप वेरिएंट में मिलते हैं ऐसे फीचर्स
21.63 Kmpl माइलेज वाली Maruti की इस कार के टॉप वेरिएंट में मिलते हैं ऐसे फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki ने Maruti Suzuki Celerio X BS6 को हाल ही में लॉन्च किया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Maruti Suzuki Celerio X BS6 के टॉप वेरिएंट में कैसे फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है।

फीचर्स: फीचर्स की बात की जाए तो Maruti Suzuki Celerio X BS6 के टॉप वेरिएंट में बॉडी कलर्ड बंपर, ब्लैक रूफ रेल, ब्लैक पेंटिड ORVM, ब्लैक पेंटिड ऑउट साइड डोर हैंडल्स, बॉडी कलर्ड बैक डोर गार्निश, ब्लैक फुल व्हील कवर, बंपर क्लैडिंग बंपर गार्ड एक्सटेंशन, ब्लैक कलर्ड फ्रंट बंपर बैजल, रियर बंपर गार्निश, बॉडी साइड क्लैडिंग, डोर साइड मोल्डिंग और B पिलर ब्लैक आउट दिया गया है।

कीमत और माइलेज: कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Celerio X BS6 के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5,67,300 रुपये है। वहीं माइलेज की बात की जाए ऑफिशियल साइट के अनुसार (ARAI टेस्टिड) 21.63 Kmpl का माइलेज दे सकती है।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Celerio X BS6 के टॉप वेरिएंट में इम्मोबिलाइजर, ड्राइवर एयरबैग + पैसेंजर एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर और पैसेंजर), पेडेस्ट्रेन प्रोटेक्शन,हैडलाइट लेवलिंग, रियर विंडो वाइपर और वॉशर, फ्रंट वेंटिलेडिट डिस्क, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, रियर विंडो डेमिस्टर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंफर्ट और कन्वीनियंस: कंफर्ट और कन्वीनियंस के लिए Celerio X BS6 के टॉप वेरिएंट में एयर कंडीशन (मैनुअल), रेडियो के साथ ऑडियो, सीडी, USB, AUX-in और ब्लूटूथ, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो- ऑटो डाउन (ड्राइवर साइड), इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ऑउटसाइड मिरर टाइप, स्टीयरिंग व्हील में ऑडियो कंट्रोल, 4 स्पीकर्स, कीलेस एंट्री (5 डोर), इलेक्ट्रिक विंडो (पावर विंडो) (फ्रंट और रियर) और सेंट्रल लॉकिंग (5डोर), को-ड्राइवर वेनिटी मिरर इन सनवाइजर, डे नाइट IRVM, फ्रंट-सीट बैक पॉकेट (पैसेंजर साइड), रियर सीट (60:40 स्प्लिट), इंटीग्रेटेड रियर हैडरेस्ट और डोर ट्रिम फेब्रिक-फ्रंट डोर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी