मारुति की इस कार को भारत में खूब खरीद रहे लोग, जानें वो 5 कारण जिनके चलते सेगमेंट में करती है राज

Maruti Brezza पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक से लैस अपने सेगमेंट की इकलौती कार है। वहीं इस सेगमेंट की कार खरीदने वाले लोगों के लिए माइलेज महत्वपूर्ण होता है। एआरएआई के अनुसार ब्रेज्जा पेट्रोल का AMT वेरिएंट का माइलेज 18.76kmpl का है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:18 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:18 AM (IST)
मारुति की इस कार को भारत में खूब खरीद रहे लोग, जानें वो 5 कारण जिनके चलते सेगमेंट में करती है राज
Maruti Brezza पेट्रोल मॉडल की तस्वीर. (फोटो क्रेडिट: जागरण)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Top 5 Reasons to Buy Maruti Brezza: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल के शुरुआत में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेज्जा को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। इस कार को भारत में खासी लोकप्रियता हासिल है। यही कारण है कि अपने सेगमेंट में यह एसयूवी राज करती है। आइए आपको बताते हैं वो 5 कारण जिनके चलते इसे मार्केट में एक अलग पहचान मिलती है।

1. दमदार इंजन से लैस : मारुति ब्रेज्जा भारत की वह इकलौती कार है, जिसमें बड़ा 1.5 लीटर -4 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जो शहर और हाईवे दोनों पर इसकी ड्राइविंग को आरामदायक बनाता है।

इसके साथ ही इस इंजन को स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक से लैस किया गया है। यानी ब्रेज्जा पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक से लैस अपने सेगमेंट की इकलौती कार है। इस सेगमेंट की कार खरीदने वाले लोगों के लिए माइलेज महत्वपूर्ण होता है। एआरएआई के अनुसार ब्रेज्जा पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

2. मार्डन फीचर्स की लंबी सूची : विटारा ब्रेज्जा पेट्रोल में सड़क स्थितियों और आरामदायक ड्राइविंग के लिहाज से सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हिल होल्ड असिस्ट और रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, विशाल बूट स्पेस आदि सभी सुविधाओं को शामिल किया गया है।

3. स्टाइलिंग : प्रत्येक व्यक्ति एक शानदार डिजाइन वाले वाहन को खरीदना चाहता है। वहीं बेज्जा इस कसौटी पर भी खरी उतरती है। इसे ग्राउंड-अप से एक एसयूवी के रूप में डिज़ाइन किया गया है। बता दें, ब्रेज़ा अपने TECT प्लेटफ़ॉर्म को S-Cross के साथ साझा करती है। इसमें आपको डे-टाइम रनिंग एलईडी, प्रिसिजन-कट एलॉय व्हील्स, बोल्ड फ्रंट ग्रिल, शार्प बोनट के साथ रेक्डर हैडलैंप्स शामिल हैं। इसके साथ ही बाहरी अपील को बढ़ाने के लिए इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम मिलती है। 

4. ब्रांड वेल्यू : मारुति देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। आज भी लोग आंख बंद कर मारुति की गाड़ियों पर विश्वास करते हैं। वहीं ब्रेज्जा को जिस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, वह हाई टेन्सिल स्टील का बना हुआ है। जो ग्लोबल NCAP की सुरक्षा रेटिंग परीक्षण में भी मजबूत और सुरक्षित साबित हुआ है।

5. कम कीमत में बेहतरीन माइलेज : एक सस्ती कार खरीदना और उसके माइलेज और पावर को लेकर संतुष्ट होना बड़ी बात है। मारुति ब्रेज्जा जहां 18.76 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं यह कीमत में भी काफी सस्ती है। बता दें इसकी भारत में शुरुआती कीमत 7.34 लाख रुपये रखी गई है। माइलेज और कीमत के कारण ब्रेज्जा भारत में एक लोकप्रिय मॉडल है।

chat bot
आपका साथी