Mahindra Xuv700 को महज 2 सप्ताह में मिली 65,000 से ज्यादा बुकिंग, जानें कब से शुरू होंगी डिलीवरी

फिलहाल बुकिंग सभी ग्राहकों के लिए दोनों प्लेटफार्मों यानी ऑनलाइन और निकटतम डीलरशिप के माध्यम से खुली है हालांकि ग्राहक अगर आज कार को बुक करते हैं तो कार की कीमत जो भी डिलीवरी के समय होगी वहीं तय की जाएगी।

By BhavanaEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:27 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:38 PM (IST)
Mahindra Xuv700 को महज 2 सप्ताह में मिली 65,000 से ज्यादा बुकिंग, जानें कब से शुरू होंगी डिलीवरी
इस कार के पेट्रोल वर्जन की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी.

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra Xuv700 Bookings Update: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा बीते कुछ समय से अपनी नई एसयूवी XUV700 को लेकर चर्चा में है। इस कार को भारतीय बाजार में 7 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। आपको याद होगा करीब दो हफ्ते पहले रिजर्वेशन विंडो खुलने के बाद से Mahindra XUV700 ने 65,000 बुकिंग के साथ भारतीय कार बाजार में शुरुआत की है। वहीं अब कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार इस कार के पेट्रोल वर्जन की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि डीजल यूनिट की डिलीवरी के लिए नवंबर के अंतिम सप्ताह तक इंतजार करना होगा।

शुरुआती 25,000 ग्राहकों के लिए कीमत

Mahindra XUV700 की बुकिंग का पहला चरण 7 अक्टूबर को खोला गया था और एक घंटे के भीतर इस कार ने 25,000 का आंकड़ा पार कर लिया गया था। जिसके बाद शुरुआती कीमतों को अगले 25,000 बुकिंग के लिए संशोधित किया गया, जो 8 अक्टूबर को दो घंटे के भीतर हुई थी। XUV700 को शुरुआत में मैनुअल ट्रांसमिशन वाले MX फाइव-सीटर के लिए 11.99 लाख (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हाालंकि कीमत के इंट्रोडक्टरी होने के चलते 25,000 बुकिंग के बाद कीमत में बदलाव कर इसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख (एक्स शोरूम) रही।

Mahindra Xuv700 चार वेरिएंट्स - MX, AX3, AX5 और AX7 में उपलब्ध है, यह डिजाइन में XUV500 से मेल खाती है, हालांकि इसमें कई बड़े अपडेट दिए गए हैं, जो इसे XUV500 से अलग करते हैं। Xuv700 नए महिंद्रा लोगो को स्पोर्ट करने वाला पहला वाहन है और इसके दोनों ओर एलईडी प्रोजेक्टर हेड लाइट और सी-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ एक प्रमुख फ्रंट ग्रिल दी गई है।

दो इंजन का मिलता है विकल्प

XUV700 को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस कार में mStallion 2.0 टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 200 hp की पीक पावर और 380 Nm का टार्क देता है। वहीं डीजल यूनिट में 2.2-लीटर mHawk इंजन है जो 182 hp की पावर और 450 Nm का टार्क पैदा करता है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

chat bot
आपका साथी