Mahindra XUV300 और Vitara Brezza में कौन सी डीजल कार है सबसे बेहतर

Mahindra XUV300 का भारतीय बाजार में Vitara Brezza से कड़ा मुकाबला है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 08:37 AM (IST)
Mahindra XUV300 और Vitara Brezza में कौन सी डीजल कार है सबसे बेहतर
Mahindra XUV300 और Vitara Brezza में कौन सी डीजल कार है सबसे बेहतर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Mahindra XUV300 नए वर्जन के साथ भारत में लॉन्च हो गई है। Mahindra & Mahindra Limited (महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड) ने अपनी इस प्रीमियम SUV को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। Mahindra XUV300 के डीजल इंजन (W4 वेरिएंट) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Vitara Brezza (Vdi डीजल) से है, जिसकी एक्स-शो कीमत 8.18 लाख रुपये है । जानते हैं किसका डीजल वेरिएंट है सबसे बेस्ट

इंजन: Mahindra XUV300 के W4 डीजल वेरिएंट में पावर के लिए 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 115 Bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, Vitara Brezza के Vdi डीजल में पावर के लिए 1.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 90 Bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन: Mahindra XUV300 का डीजल वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, Vitara Brezza का Vdi डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

माइलेज: ARAI की रिपोर्ट के मुताबिक Mahindra XUV300 के डीजल वेरिएंट में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, Vitara Brezza के Vdi डीजल वेरिएंट में 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

डायमेंशन: Mahindra XUV300 के W4 डीजल वेरिएंट की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1821 मिलीमीटर है और ऊंचाई 1627 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है और ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है। वहीं, Vitara Brezza के Vdi डीजल वेरिएंट की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर है और ऊंचाई 1640 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। वहीं, ग्राउंड क्लियरेंस 198 मिलीमीटर है।

सेफ्टी: Mahindra XUV300 के W4 डीजल वेरिएंट में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट वार्निंग, रिमोर्ट सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसर डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, Vitara Brezza के Vdi डीजल में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट वार्निंग, रिमोर्ट सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसर डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल  

chat bot
आपका साथी