महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट अगले साल होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

महिंद्रा ने इस वक्त अपनी TUV300 के मिड-साइकिल अपडेट पर काम कर रही है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:34 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:34 PM (IST)
महिंद्रा TUV300 फेसलिफ्ट अगले साल होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। महिंद्रा ने इस वक्त अपनी TUV300 के मिड-साइकिल अपडेट पर काम कर रही है। अपडेटेड TUV300 में कई फीचर्स के साथ कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव इसके बॉडी फ्रेम में किया जाएगा।

TUV300 को भारत के नए क्रैश टेस्ट मानदंड़ों का अनुपालन करने के लिए बॉडी फ्रेम को तैयार किया जाएगा जो कि अक्टूबर 2019 में बिकने वाली सभी कारों पर लागू हो जाएगा। इसके अलावा महिंद्रा अपनी SUV के लिए BS-VI मानकों पर भी काम कर रही है ताकि 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन मानकों के आने के बाद इन्हें लागू किया जाए।

TUV300 में इस वक्त 100hp वाला 1.5 लीटर थ्री-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। इस फेसलिफ्ट मॉडल के चलते महिंद्रा अपने उन ग्राहकों को टार्गेट करेगी जो कॉम्पैक्ट SUV की ओर ज्यादा प्रतिक्रियाएं देते हैं। इसके अलावा महिंद्रा अपनी नई 7-सीट वर्जन TUV300 प्लस पर भी काम कर रही है, जिसे अगले साल के शुरुआत में उतारा जा सकता है। माना जा रहा है इसमें समान 9-सीटर TUV300 प्लस वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं। हालांकि, इसमें बैठने की उच्च सुविधा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी