जानें Mahindra Thar के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में सब कुछ

AX STANDARD नई महिंद्रा थार सस्ता मॉडल है। ये मॉडल 9.80 लाख रुपये में अवेलेबल है। ये महिंद्रा थार का बेस वेरिएंट है जिसमें टॉप मॉडल की तुलना में काफी कम फीचर्स हैं हालांकि ऑफरोडिंग के लिए ये मॉडल काफी पसंद किया जाता है।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:50 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 09:50 AM (IST)
जानें Mahindra Thar के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में सब कुछ
जानिए महिंद्रा थार के सबसे सस्ते मॉडल के बारे में (Photo Credit: Mahindra)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हाल ही में 2020 Mahindra Thar को भारत में लॉन्च किया गया है। इस ऑफ रोडिंग एसयूवी को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वैसे तो नई महिंद्रा थार भारत 12.95 लाख रुपये (टॉप मॉडल) (एक्स-शोरूम) में अवेलेबल है। हालांकि अगर आपका बजट कम है तो हम आपको Thar के सबसे सस्ते मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा।

AX STANDARD नई महिंद्रा थार सस्ता मॉडल है। ये मॉडल 9.80 लाख रुपये में अवेलेबल है। ये महिंद्रा थार का बेस वेरिएंट है जिसमें टॉप मॉडल की तुलना में काफी कम फीचर्स हैं हालांकि ऑफरोडिंग के लिए ये मॉडल काफी पसंद किया जाता है।

इंजन और पावर: 2020 Mahindra Thar में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें से पहला 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है तो वहीं दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है जिससे इस एसयूवी को जबरदस्त पावर मिलती है। इसके साथ ही इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। हालांकि बेस मॉडल में सिर्फ पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है।

फीचर्स: अगर बात करें 2020 Mahindra Thar के फीचर्स की तो इसमें टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, रिमोट फ्लिप की के साथ सेंट्रल लॉकिंग, ड्रिजिल रेजिस्टेंट इंफोटेनमेंट स्क्रीन (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट के साथ), प्लास्टिक फ्लोर मैट्स, वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट कंट्रोल स्विच के साथ ड्रेन प्लग्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस कार के इंटीरियर को वाटर फ्रेंडली बनाया गया है। इसके कार में क्रूज़ कंट्रोल, ABS के साथ EBD, डुअल एयरबैग, हिल-होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। 

chat bot
आपका साथी