बड़ी फैमिली के लिए Mahindra की 8-सीटर कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, पढ़ें पूरा ऑफर

Mahindra Marrazo की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है जो कि 8-सीटर 14.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 04:20 PM (IST)
बड़ी फैमिली के लिए Mahindra की 8-सीटर कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, पढ़ें पूरा ऑफर
बड़ी फैमिली के लिए Mahindra की 8-सीटर कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, पढ़ें पूरा ऑफर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Mahindra इकलौती ऐसी कार निर्माता कंपनी है जिसकी BS4 इन्वेंट्री काफी ज्यादा है। हालांकि, अब कंपनी 1 अप्रैल 2020 से पहले अपनी इस इन्वेंट्री को खत्म करने के लिए तरह-तरह के बेनिफिट्स और डिस्काउंट्स की पेशकश कर रही है। इस रिपोर्ट में हम Mahindra की 7-सीटर गाड़ी Marazzo के बारे में बात कर रहे हैं, जिसपर कंपनी 1.66 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है।

Mahindra Marrazo के BS4 मॉडल पर फरवरी महीने में कंपनी 1.34 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 4500 रुपये तक का कॉर्पोरेट बॉनस दिया जा रहा है। कुल मिलाकर कंपनी Mahindra Marrazo पर 1.66 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पेश कर रही है। ये ऑफर वैसे तो महिंद्रा के दिल्ली के डीलरशिप्स पर दिया जा रहा है, लेकिन महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस ऑफर की रकम थोड़ी और ज्यादा है।

Mahindra Marrazo की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है जो कि 8-सीटर 14.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक Marrazo के M8 वेरिएंट पर 1.71 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, M6 वेरिएंट पर 1.09 लाख रुपये तक का डिस्काउंट और M4 वेरिएंट पर 58,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इंजन और पावर के मामले में Mahindra Marazzo में 1497cc का इंजन है जो कि 3500 rpm पर 121 bhp की पावर और 1750-2500 rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यह गाड़ी 7 और 8 सीटर वेरिएंट में उपलब्ध है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Mahindra Marazzo की लंबाई 4585mm, चौड़ाई 1866mm, ऊंचाई 1774mm, व्हील बेस 2760mm और 45 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

फीचर्स के मामले में Mahindra Marazzo में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ईबीडी, चाइल्ड सीट्स विद ISOFIX, कर्निंग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और साइड इंपेक्ट बीम्स जैसे फीचर्स हैं।

नोट: यह डिस्काउंट शहर से शहर डीलरशिप से डीलरशिप पर निर्भर करता है। सटीक डिस्काउंट के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर पता कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी