महिंद्रा KUV100 के AMT वेरिएंट की टेस्टिंग जारी, जल्द होगी लॉन्च

महिंद्रा KUV100 के AMT वर्जन के प्रोटोटाइप की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 05:00 PM (IST)
महिंद्रा KUV100 के AMT वेरिएंट की टेस्टिंग जारी, जल्द होगी लॉन्च

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। महिंद्रा KUV100 के AMT वर्जन के प्रोटोटाइप की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फेसलिफ्टेड KUV100 का टॉप-एंड वेरिएंट होगा। कंपनी ने इसे KUV100NXT नाम दिया है। तस्वीरें देखकर पता चलता है कि इसमें कोई कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किए गए हैं। साथ ही इसमें कोई मैकेनिकल अपडेट भी नहीं दिया गया है।

महिंद्रा KUV100 फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी ने इसके AMT वेरिएंट की घोषणा की थी। तब कंपनी ने कहा था कि इस वेरिएंट को इस साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। अभी तक यह वेरिएंट मार्केट में नहीं उतारा गया है। अब जब इसकी टेस्टिंग चल रही है तो माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस सेगमेंट में पहले से मौजूद लगभग सभी कारों में ऑटोमैटिक ऑप्शन है।

तस्वीरों के मुताबिक, AMT वेरिएंट हाई-माउंटेड गियर शिफ्ट लीवर, 6-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आएगा। इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले भी दिया जाएगा। बाकी केबिन में कोई और बदलाव नहीं किया गया है।

इंजन

इसमें लगे इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर mFalcon G80 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है जो 77 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, अभी तक यह निश्चित नहीं है कि AMT ऑप्शन एक इंजन के साथ मिलेगा या दोनों इंजन पर AMT ऑप्शन दिया जाएगा।

मारुति इग्निस से है मुकाबला

KUV100 का असली मुकाबला मारुति इग्निस से है। इसकी शुरुआती कीमत 4.59 लाख रुपये और अधिकतम 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इस कार में 1.2 लीटर का VVT इंजन और 1.3 लीटर डीजल वैरिअंट में DDis इंजन दिया गया है। इग्निस का पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 82hp की पावर और 4200rpm पर 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसका 1.3 लीटर डीजल इंजन 4000rpm पर 74hp की पावर और 2000rpm पर 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

chat bot
आपका साथी