महिंद्रा लाएगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, मिलेंगे विटारा ब्रेजा और इकोस्पोर्ट से ज्यादा फीचर

महिंद्रा जल्द ही एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 05:10 PM (IST)
महिंद्रा लाएगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, मिलेंगे विटारा ब्रेजा और इकोस्पोर्ट से ज्यादा फीचर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। महिंद्रा जल्द ही एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। अभी तक इसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है। इसे S201 कोडनेम से जाना जा रहा है। इसमें कई स्पेसिफिकेशन और फीचर्स इस सेगमेंट की सभी गाड़ियों से अलग होंगे। इसका लुक सैंगयोंग टिवोली से इंस्पायर होगा, लेकिन इसका फ्रंट और रियर लुक काफी स्टाइलिश होगा।

माना जा रहा है कि इसमें महिंद्रा मराजो वाला 1.5 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 123 hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के मामले में यह विटारा ब्रेजा से काफी आगे होगी। विटारा ब्रेजा में 1.3 लीटर डीजल इंजन है जो 90 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। S201 का इंजन टाटा नेक्सन और इकोस्पोर्ट से भी पावरफुल होगा।

सनरूफ और फॉर-व्हील डिस्क ब्रेक

साथ ही इसमें फॉर-व्हील डिस्क ब्रेक मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसके टॉप वेरिएंट में स्टाइलिश 17 इंच अलॉय व्हील लगे हो सकते हैं जो फिलहाल इकोस्पोर्ट सिग्नेचर और S ट्रिम में मिल रहे हैं। विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सन में 16 इंच अलॉय व्हील दिए हैं। इसके अलावा कंपनी इसमें कई ऐसे फीचर्स देगी, जो इस सेगमेंट के लिए नए होंगे। S201 के टॉप वेरिएंट में पैनोरेमिक सनरूफ मिलेगी। इसके मुकाबले वाली फोर्ड इकोस्पोर्ट और नेक्सन में फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ नहीं मिलती है। हालांकि, इकोस्पोर्ट के टॉप वैरिएंट में स्टैंडर्ड साइज सनरूफ मिलती है।

इंटीरियर में होंगे कई शानदार फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड सैंगयोंग टिवोली के डैशबोर्ड से इंस्पायर है। इसमें कई फंक्शन वाला बड़ा टचस्क्रीन और क्रूज कंट्रोल लगा है। साथ ही कंपनी इसमें डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल देगी। यह फीचर इस सेगमेंट के दूसरे किसी मॉडल में नहीं है। इसके अलावा इसमें फुल-एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट दी जाएगी।

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर देखें तो S201 में 7 एयरबैग्स, एबीएस, ईएसपी और रियर पार्किंग सेंसर लगा होगा। यह इस सेगमेंट का पहला मॉडल होगा जिसमें 7 एयरबैग्स होंगे। जैसा हम पहले ही बता चुके हैं यह मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी पहले से मौजूद गाड़ियों को टक्कर देगी।

chat bot
आपका साथी