फ्रांस के राष्ट्रपित करेंगे भारत में बने इस ई-स्कूटर का इस्तेमाल, जानें इसकी विशेषताएं

प्यूजो ई-लुडिक्स (Peugeot e-Ludix) देश में बना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो फ्रांस के राष्ट्रपति के काफिले में शामिल हो चुका है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 10:46 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 03:35 PM (IST)
फ्रांस के राष्ट्रपित करेंगे भारत में बने इस ई-स्कूटर का इस्तेमाल, जानें इसकी विशेषताएं
फ्रांस के राष्ट्रपित करेंगे भारत में बने इस ई-स्कूटर का इस्तेमाल, जानें इसकी विशेषताएं

 नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। प्यूजो ई-लुडिक्स (Peugeot e-Ludix) देश में बना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो फ्रांस के राष्ट्रपति के काफिले में शामिल हो चुका है। इस बात की जानकारी खुद महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए दी है। बता दें, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने प्यूजो मोटरसाइकिल (PMTC) का अधिग्रहण कर चुकी है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

मध्य प्रदेश में महिंद्रा के पीथमपुर प्लांट में प्यूजो ई-लुडिक्स की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। इसके बाद कंपनी इन्हें फ्रांस में प्यूजो मोटरसाइकिल को एक्सपोर्ट करती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर शामिल की है। ई-लुडिक्स का वजन कुल 85 किलोग्राम है और यह लिथियम-ऑयन बैटरी के साथ फ्रांस को दिया जा रहा है। इस ई-स्कूटर को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है और यह सिंगल चार्ज पर 50 किलोमीटर कसे ज्यादा तक चल सकता है। इसके साथ ही इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Peugeot Motocycles (a @MahindraRise company) is part of the ‘energetic’ transformation of the French Presidential fleet! Our brand new Peugeot e-Ludix, is the 1st electric 2-wheeler to join the fleet. And they’re proudly the 1st electric 2-wheelers exported from India https://t.co/8w0IScggS8" rel="nofollow

— anand mahindra (@anandmahindra) November 16, 2019

ये भी पढ़ें:

नई जनरेशन Hyundai i20 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, Maruti Baleno से होगा मुकाबला

देश की सबसे सस्ती कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

chat bot
आपका साथी