रेसिंग के दीवानों के लिए KTM का तोहफा, अब नए कलर्स में नजर आएंगी ये 3 शानदार बाइक्स

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी KTM ने भारतीय बाजार में अपनी तीन स्पोर्ट्स बाइक्स KTM RC 125 KTM RC 200 और KTM RC 390 के लिए नई कलर स्कीम की पेशकश की है। यहां जानिए कि अब यह बाइक्स लुक्स में कैसी लग रही हैं। (फोटो साभार KTM)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 12:06 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 12:06 PM (IST)
रेसिंग के दीवानों के लिए KTM का तोहफा, अब नए कलर्स में नजर आएंगी ये 3 शानदार बाइक्स
KTM RC 390 Bike (फोटो साभार: KTM)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KTM की RC स्पोर्ट्स बाइक रेंज भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। मार्केट में वर्तमान में RC 125, RC 200 और RC 390 को कंपनी ने नई पेंट स्कीम के साथ पेश किया है। केटीएम की बाइक्स युवाओं को खासतौर पर ज्यादा पसंद आती हैं। वहीं अब नए कलर्स के बाद रेसिंग के दीवानों के लिए नए ऑप्शन भी सामने आए हैं।

कलर ऑप्शन: कलर ऑप्शन की बात करें तो RC 125, RC 200 और RC 390 अब Dark Galvano, Electronic Orange and Metallic Silver में उपलब्ध होगी। तीनों पेंट स्कीम एक दूसरे से काफी अलग हैं, वहीं तीनों मॉडल्स के एलॉय व्हील ऑरेंज कलर में ही हैं। नई पेंट स्कीम पर स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम एंट्री-लेवल RC 125 में ब्लैक है, जबकि RC 200 में इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और RC 390 मेटालिक सिल्वर में ऑरेंज यूनिट है।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो KTM RC 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,59,629 रुपये, वहीं RC 200 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,00,864 रुपये और RC 390 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.53 लाख रुपये है। कलर ऑप्शन के अलावा बात की जाए तो इन तीनों बाइक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो KTM RC 125 में 125 cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 9250 rpm पर 14.5 PS की अधिकतम पावर और 8000 rpm पर 12 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं KTM RC 200 में 199.5 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 25 PS की पावर और 19.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं फ्लैगशिप मोटरसाइकिल KTM RC 390 में 373.2 cc का लिक्विड कूल्ड DOHC, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 43.5 PS की पावर और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इन तीनों KTM RC बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन की बात की जाए तो इन तीनों बाइक्स के फ्रंट में यूएसडी फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है और साथ में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस किया गया है। 

chat bot
आपका साथी