भारत की सड़कों पर आ रही है KTM 390 Adventure, कंपनी ने उठा फीचर्स से पर्दा

KTM India ने लंबे समय के बाद अपनी एडवेंचर बाइक KTM 390 Adventure पर से पर्दा हटा दिया है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 10:17 PM (IST)
भारत की सड़कों पर आ रही है KTM 390 Adventure, कंपनी ने उठा फीचर्स से पर्दा
भारत की सड़कों पर आ रही है KTM 390 Adventure, कंपनी ने उठा फीचर्स से पर्दा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KTM India ने लंबे समय के बाद अपनी एडवेंचर बाइक KTM 390 Adventure पर से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने India Bike Week 2019 में अपनी इस बाइक को पेश किया है। हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्च और कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। KTM 390 Adventure वास्तव में एक टूरिंग बाइक है जो एडवेंचर-रेडी वेरिएंट है KTM 390 Duke की। इसमें 390 Duke जैसा ही इंजन और पावर आउटपुट दिया है। हालांकि, कंपनी ने इसमें Bharat Stage VI (BS6) कंप्लाइंट वाला इंजन दिया है। इसमें 390 Duke जैसी ही स्लिपर क्लच और फुल-कलर TFT स्क्रिन दिया है।

परफॉर्मेंस- KTM 390 Adventure के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें मौजूदा आउटुट ही मिलता है। इसमें पावर के लिए 373 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है। इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 43 bhp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 37 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फ्रंट ब्रेक- इसमें फ्रंट में 320 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें Bosch का ABS स्टैंडर्ड दिया है। सस्पेंशन- KTM 390 Adventure के फ्रंट में नॉन अडजस्टेबल WP-सोर्स्ड 43 मिलीमीटर अपसाइड डाउन फॉर्क 170 मिलीमीटर का ट्रैवल सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 177 मिलीमीटर रियर व्हील ट्रेवल के साथ WP मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। डायमेंसन- इसकी सीट की ऊंचाई 855 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिलीमीटर है। वजन- इसका ड्राइ वेट 162 किलोग्राम है। KTM 390 Duke के मुकाबले यह बाइक 13 किलोग्राम ज्यादा भारी है। फ्यूल क्षमता- इसमें आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। टायर्स- इसके फ्रंट में 19-इंच का अलॉय व्हील दिया है। वहीं, इसके रियर में 17-इंच का अलॉय व्हील दिया है। लॉन्च और कीमत- KTM 390 Adventure को कंपनी जनवरी 2020 में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3 से 3.25 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

chat bot
आपका साथी