किआ सोनट को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त क्रेज, महज दो महीने के भीतर 50,000 से ज्यादा लोग कर चुके हैं बुक, जानें क्या है कीमत

किआ सोनट अपने इंजनों को हुंडई वेन्यू के साथ साझा करती है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन को शामिल किया गया है। जिसमें इसका 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

By BhavanaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:37 PM (IST)
किआ सोनट को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त क्रेज, महज दो महीने के भीतर 50,000 से ज्यादा लोग कर चुके हैं बुक, जानें क्या है कीमत
Kia Sonet की तस्वीर (फोटो साभार: Kia Motors India)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Sonet Bookings: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई कार Sonet को लॉन्च किया था। जिसके लिए कंपनी ने बुकिंग 20 अगस्त से शुरू की थी। फिलहाल किआ मोटर्स इंडिया ने घोषणा की है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को अब तक 50,000 से अधिक बुकिंग मिल हो चुकी है। जो महज दो महीने के भीतर प्राप्त की गई हैं। यानी देखा जाए तो औसतन हर तीन मिनट में नई बुकिंग सोनेट के लिए मिल रही हैं।

Brezza और Venue को छोड़ा पीछे: वहीं सितंबर 2020 में सोनेट की कुल 9,266 इकाइयां डिस्पैच की गई हैं, जिनके चलते यह कार लॉन्च के महज कुछ दिनों के भीतर ही अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। जानकारी के लिए बता दें, इस सेगमेंट में पहले मारुति ब्रेज्जा को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते थे। वहीं हुंडई वेन्यू की लांचिंग के बाद से ब्रेज्जा की सेल में गिरावट देखी गई थी। हालांकि, अब इन दोनों ही गाड़ियों को पीछे छोड़ सोनेट ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।

कीमत और वैरिएंट : किआ मोटर्स इंडिया ने करीब 1 महीनें पहले इस कार की कीमत की घोषणा की थी। जिसकी कीमत 6.71 रुपये से शुरू होकर 12.99 लाख रुपये तक जाती है। यह कार छह वेरिएंट HTE, HTK, HTK +, HTX, HTX + और GTX + में उपलब्ध है।

तीन इंजन का मिलता है विकल्प: किआ सोनट अपने इंजनों को हुंडई वेन्यू के साथ साझा करती है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन को शामिल किया गया है। जिसमें इसका 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83PS की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 100PS की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।  

chat bot
आपका साथी