Kia Sonet और Toyota Urban Cruiser हैं सितंबर महीने की मोस्ट पॉपुलर SUV, जानें इनकी कीमत से लेकर खासियत तक सब कुछ

किआ सॉनेट और टोयोटा अर्बन क्रूजर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। दोनों कारों में बेहद ही हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किए गए हैं। ये फीचर्स इन कॉम्पैक्ट सेगमेंट एसयूवी कारों को बेस्ट एसयूवी बनाते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 09:00 AM (IST)
Kia Sonet और Toyota Urban Cruiser हैं सितंबर महीने की मोस्ट पॉपुलर SUV, जानें इनकी कीमत से लेकर खासियत तक सब कुछ
अर्बन क्रूजर और सॉनेट हैं सितंबर की मोस्ट पोपुलर एसयूवी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सितंबर का महीना भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहद ख़ास रहा है। इस महीने Kia Sonet और Toyota Urban Cruiser को लॉन्च किया गया जो छोटे साइज की एसयूवी हैं। इन दोनों एसयूवी का लंबे समय से इन्तजार किया जा रहा था जो अब पूरा हुआ अब। आज हम आपको इन दोनों एसयूवी की खासियत और इनकी कीमत के बारे में बताने जाएंगे।

Kia Sonet: किआ सॉनेट में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-GDI पेट्रोल शामिल इंजन हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आता है और 83PS की पावर जनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फर्स्ट इन सेगमेंट 6 स्पीड अडवांस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। मैनुअल ट्रांसमिशन में यह 100 PS की पावर और ऑटोमैटिक में 115 PS की पावर जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन 120 PS की पावर और इसमें 7-स्पीड DCT और 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन में आता है।

एक्सटीरियर: एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो सॉनेट में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, LED हेडलैंप, हार्टबीट LED डीआरएल, और 16 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय वील्ज लगाए गए हैं जो इसको बेहतरीन लुक देते हैं।

इंटीरियर: रिमोट इंजन स्टार्ट, वायरस प्रॉटेक्शन वाला स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3-स्पोक स्टीयरिंग वील, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल और BOSE 7-स्पीकर सेटअप दिया गया है। इसके साथ कार में वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत: इस कार की कीमत 6.71 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Toyota Urban Cruiser: इस कार में 1.5 लीटर का 4-सिलिंडर वाला K-सीरीज बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन इंजन 103 BHP की मैक्सिमम पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) के साथ आता है।

एक्सटीरियर: इस एसयूवी जी खासियत है इसकी बोल्ड ग्रिल जो इसको एग्रेसिव लुक देती है। अन्य फीचर्स में LED प्रॉजेक्टर हेडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) और LED टेल लैंप्स मिलेंगे। कार में 16 इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए।

इंटीरियर: इंटीरियर की बात करें तो इस कार में डुअल टोन इंटीरियर, पुश स्टार्ट बटन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM), 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कीमत: इस एसयूवी की कीमत 8.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

chat bot
आपका साथी