SUV किंग Hyundai Creta को टक्कर देती हैं ये धांसू कारें, हाईटेक फीचर्स से हैं लैस

एसयूवी कारों की जब बात आती है तो सबसे पहले नाम हुंडई क्रेटा का आता है। दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की यह कार बाज़ार में तहलका मचाए हुए है और इसकी जबरदस्त बिक्री हो रही है। लेकिन बाज़ार में मौजूद ये एसयूवी क्रेटा को टक्कर देती हैं।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:31 AM (IST)
SUV किंग Hyundai Creta को टक्कर देती हैं ये धांसू कारें, हाईटेक फीचर्स से हैं लैस
SUV किंग Hyundai Creta को टक्कर देती हैं ये धांसू कारें

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। देश में इस वक्त हुंडई की तरफ से आने वाली एसयूवी क्रेटा का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जिस वजह से दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की यह कार लगातार बिक्री के मामले में अपने आप को अव्वल बनाए हुए है। लेकिन ऐसा नहीं है कि बाज़ार में क्रेटा को टक्कर देने वाली कोई कार नहीं है, क्योंकि जहां एक तरफ एमजी हेक्टर, किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियां एसयूवी को पूरी टक्कर देती हैं, वहीं अगस्त के दूसरे हफ्ते से स्कोडा कुशाक 1.5 TSI की डिलीवरी शुरू हो जाएगी जिसे क्रेटा का चिर प्रतिद्वंदी माना जा रहा है, आइये एक नज़र डालते हैं भारत में मौजूद उन कारों पर जो सेग्मेंट किंग क्रेटा से सीधा मुकाबला करती हैं।

एमजी हेक्टर : ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स को भारत में आए हुए ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है। लेकिन कंपनी की तरफ से आने वाली एमजी हेक्टर एसयूवी ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। एमजी हेक्टर हुंडई क्रेटा को फीचर्स लेकर परफॉर्मेंस तक में पूरी टक्कर देती है। इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो नई हेक्टर में ग्राहकों को वायरलेस चार्जिंग पैड, वेन्टिलेटेड सीट्स, ऑटो डिमिंग इंटीरियर रियर व्यू मिरर, सब-वूफर के साथ 8 स्पीकर्स ऑडियो सिस्टम, 7.0-इंच का MID, की-लेस एंट्री, रिमोट कार ऑपरेशन, PU लेदर अपहोस्ट्री, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 8 कलर्स मूड लाइटिंग, इलेक्ट्रिक हैंडब्रेक, 6-वे इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, 6 एयरबैग्स के साथ कई अन्य बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। एमजी हेक्टर में 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसकी कीमत 13.17 लाख रुपये से लेकर 18.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

किआ सेल्टोस : दक्षिण कोरिया की एक और वाहन निर्माता कंपनी और हुंडई की सब-ब्रांड किआ की तरफ से आने वाली सेल्टोस एसयूवी को कुछ ही वक्त में ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। लोग कंपनी की इस कार को काफी पसंद कर रहे हैं। 2021 सेल्टोस को ब्रांड के नए लोगो के साथ लांच किया गया है। फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, इंपैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, रियर डीफॉगर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इमोबिलाइजर, फ्रंट साइड और कर्टन एयर बैग्स, ऑल 4 डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओएफआईएक्स, चाइल्ड सीट एंकर्स को शामिल किया गया है। सेल्टोस को तीन इंजन विकलप में पेश किया गया है, जिसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध की गई है। किया सेल्टोस की कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू होकर 17.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

स्कोडा कुशाक : चेक वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा भारत में अपनी कुशाक को 28 जून को लांच कर चुकी है। हालांकि इस एसयूवी का 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन वाला वैरिएंट लांच 11 अगस्त को होना है। फीचर्स की बात करें तो, कुशाक वीडब्ल्यू ग्रुप के नए 'प्ले' इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग 10-इंच टचस्क्रीन से लैस है जो वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आती है और इसमें इन-बिल्ट ऐप्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक 'वैलेट' मोड और इन- कार वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा यह 50W सबवूफर के साथ 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, एंबियंट लाइटिंग, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल-लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। कुशाक 1.5L 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 147bhp की पावर और 250Nm का टार्क पैदा करता है। इसे या तो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी