भारतीय बाजार में मौजूद हैं ये तीन लेटेस्ट एसयूवी, कीमत 10 लाख रुपये से कम

Kia Seltos Hyundai Creta और Maruti Vitara Brezza भारतीय बाजार में ऐसी तीन गाड़ियां हैं जिनकी शुरुआत 10 लाख रुपये से कम में होती हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:24 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:24 AM (IST)
भारतीय बाजार में मौजूद हैं ये तीन लेटेस्ट एसयूवी, कीमत 10 लाख रुपये से कम
भारतीय बाजार में मौजूद हैं ये तीन लेटेस्ट एसयूवी, कीमत 10 लाख रुपये से कम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में लगातार बढ़ती एसयूवी की डिमांड के चलते वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने वाहन को लॉन्च करने से नहीं चूक रही हैं। आज लगभग हर कंपनी के लाइनअप में एक एसयूवी गाड़ी मौजूद है। जिसमें अगर आपका बजट कम है तो आप कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी चुन सकते हैं। फिलहाल अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि वो कौन सी तीन शानदार एसयूवी हैं, जो ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही हैं।

Kia Seltos:

हमारी सूची की पहली कार किआ सेल्टॉस है। इस कार ने बीते साल भारत में शुरुआत की थी। सेल्टोस दो ट्रिम्स टेक लाइन और जीटी लाइन में उपलब्ध है। जिसमें इसके टेक लाइन ट्रिम में पांच वेरिएंट्स HTE, HTK, HTK +, HTX और HTX + दिए गए हैं। जिनकी कीमत 9.89 लाख रुपये से 16.34 लाख रुपये के बीच रखी गई है। वहीं GT लाइन सिर्फ दो वेरिएंट्स GTX, और GTX + में मौजूद है। जिसकी कीमत 15.54 लाख रुपये से लेकर 17.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) तय की गई है। बता दें, किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।

Hyundai Creta:

हमारी सूची की दूसरी कार दक्षिण कोरियाई कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा है। क्रेटा लंबे समय से भारतीय ग्राहकों को पसंद आ रही है। Creta को पांच वेरिएंट्स: E, EX, S, SX और SX (O) में सेल किया जाता है। यह कार किआ सेल्टोस के इंजन को ही साझा करती है। इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल का विकल्प मिलता है। कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.2 लाख रुपये तय की गई है।

Maruti Brezza:

हमारी सूची की तीसरी और अंतिम कार मारुति ब्रेज्जा है। इस कार की कीमत 7.34 लाख रुपये से लेकर 11.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है। Brezza मार्केट में चार वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi + में उपलब्ध है। बता दें, पहले ब्रेज्जा सिर्फ डीज़ल इंजन के साथ मौजूद थी। लेकिन नए उत्सर्जन मानकों के चलते ब्रेज्जा के फेसलिफ्टेड BS6 कंम्पलाइंट वर्जन में 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट का विकल्प दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी