Kia Seltos Gravity Trim साउथ कोरिया में हुई पेश

साउथ कोरिया बाजार में 2021 Kia Seltos Gravity Trim को पेश कर दिया गया है यहां जानिए इसमें क्या खास है। (फोटो साभार Kia)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:24 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:24 PM (IST)
Kia Seltos Gravity Trim साउथ कोरिया में हुई पेश
Kia Seltos Gravity Trim साउथ कोरिया में हुई पेश

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Motors ने साउथ कोरिया में 2021 Seltos SUV को पेश कर दिया है। Seltos Gravity trim में कंपनी ने डिजाइन के बदलावों के साथ सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। Kia Seltos Gravity में डिजाइन के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स में बदलाव किए हैं और स्पेशल ग्रिल के साथ क्रॉम एस्सेंट, सिल्वर मिरर, डोर मॉल्डिंग, एसकुलेसिव डिस्क व्हील आदि दिए हैं और अन्य फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

2021 Kia Seltos Gravity में 'टाइगर नॉज' ग्रिल, मैट फिनिश्ड डिजाइन, 18 इंच ड्यूल टोन व्हील, सिल्वर फिनिश के साथ विंग मिरर, डोर गार्निश, रियर स्किड प्लेट आदि फीचर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर की बात की जाए तो Seltos Gravity में लाइट ग्रे कलर स्कीम अपहोल्स्ट्री और डार्क ग्रे फ्रंट पैनल दिया गया है। इस एसयूवी में मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ 10.25-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ UVO टेक्नोलॉजी, बॉस म्यूजिक सिस्टम, 7 इंच TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट पैनल, रिमोट इंजन स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, प्रोजेक्शन डिस्प्ले, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीपिंग सिस्टम और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए Kia Seltos Gravity में साइड और कर्टेन एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, लेन डिपार्टचर प्रीवेंशन एसिस्टेंस, फॉर्वर्ड कॉलिशन प्रीवेंशन एसिस्टेंस, लेन मेंटेनेंस एसिस्टेंस और नेविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए गए हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Kia Seltos Gravity में 1.6 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 174.5 bhp की पावर और 265 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है वहीं दूसरा 1.6 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 134 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन से लैस होंगे। इसी के साथ कंपनी इसमें ऑल व्हील ड्राइव फंक्शन को ऑप्शन के तौर पर पेश करेगी। 

chat bot
आपका साथी