पल्सर और केटीएम 200 के मुकाबले में कावासाकी लॉन्च करेगी निंजा 200

कावासाकी मोटरसाइकिल भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

By Pramod KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 09:35 AM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 12:02 PM (IST)
पल्सर और केटीएम 200 के मुकाबले में कावासाकी लॉन्च करेगी निंजा 200

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। कावासाकी मोटरसाइकिल भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कावासाकी भारत में एक्सपोर्ट बेस बनाकर अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में अपना बिजनेस करेगी।

इसके लिए कंपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी में 10 हजार यूनिट्स का इजाफा करेगी। इसमें कंपनी का निंजा मॉडल भी होगा। बजाज से अलग होने के बाद कंपनी ने अप्रैल 2017 में महाराष्ट्र के चाकन में अपना प्लांट शुरू किया था। इससे पहले कंपनी बजाज ऑटो से लीज पर लिए हुए प्लांट में 250-650cc इंजन वाली बाइक्स का प्रोडक्शन करती थी।

इसके साथ कंपनी भारत में अपनी डीलरशिप बढ़ाने की योजना बना रही है। मार्केट में बढ़ते कंपीटिशन और अपने प्रोडक्ट की कीमतें कम रखने के लिए कंपनी स्थानीय स्तर पर बने कल-पुर्जे खरीदेगी। निंजा 200cc में भी स्थानीय स्तर पर बने पार्ट्स लगाए जाएंगे।

माना जा रहा है कि इस बाइक में 200cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 24 PS की पावर जनरेट करेगा। इसका मुकाबला बजाज पल्सर RS 200 और केटीएम RC 200 जैसी बाइक्स से होगा। इसकी लॉन्चिंग के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। निंजा 200 के अलावा कंपनी भारत में प्रीमियम बाइक सेगमेंट की बढ़ती सेल को भी ध्यान में रख रही है। कंपनी 2020 तक भारत में अपनी डीलरशिप 30 फीसद बढ़ाना चाहती है।

KTM RC 200 से होगा निंजा 200 का मुकाबला

KTM RC 200 के इंजन की बात करें तो इसमें 199.5cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 25 bhp की पावर और 19.2 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। नई RC 200 के फ्रंट में USD फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिया है। खराब रास्तों पर यह बाइक आसानी से निकल जाती है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को राइड करने में मोटो GP जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा। बाइक में डिजिटल कंसोल भी दिया है।

chat bot
आपका साथी