जॉन अब्राहम ने अपने सुपर बाइक कलेक्शन में शामिल की नई बाइक, 18.5 लाख की कीमत में किया गया था लॉन्च

जॉन अब्राहम ने सोशल साइट के माध्यम से खुलासा किया कि उन्होंने एक नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर सुपरबाइक खरीदी है। इस फ्लैगशिप बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 18.5 लाख (एक्स-शोरूम भारत) से शुरू होती है।

By BhavanaEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 09:24 AM (IST)
जॉन अब्राहम ने अपने सुपर बाइक कलेक्शन में शामिल की नई बाइक, 18.5 लाख की कीमत में किया गया था लॉन्च
BMW S 1000 RR की तस्वीर (फोटो साभार: बीएमडब्ल्यू)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। John Abraham: भारत में सुपरबाइक के चाहने वालों की कमी नहीं है, ना सिर्फ आम आदमी बल्कि बॉलीवुड की कई हस्तियां भी इन बाइक्स को खरीदनें के लिए काफी उत्सुक रहती हैं। इसी क्रम में स्टार जॉन अब्राहम ने एक नई सुपरबाइक को अपने गैराज में शामिल किया है। बता दें, जॉन के पास सुपरबाइक्स का काफी बड़ा कलेक्शन है। फिलहाल अभिनेता ने नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर को खरीदा है, जिसके साथ इन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया।  

सोशल साइट के माध्यम से खुलासा किया कि उन्होंने एक नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर सुपरबाइक खरीदी है। इस फ्लैगशिप बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 18.5 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है। अभिनेता ने ब्लैक स्टॉर्म मेटालिक रंग में मोटरसाइकिल खरीदी है। जॉन ने अपनी नई बाइक के साथ सोशल मीडिया पर एक छोटी वीडियो पोस्ट की है। 

जैसा की हमनें आपको बताया कि जॉन के पास पहले से ही सुपरस्पोर्ट्स बाइक का एक संग्रह है जिसमें कावासाकी निंजा जेडएक्स -14 आर, अप्रिलिया आरएसवी 4 आरएफ, यामाहा वाईएफजेड-आर 1, डुकाटी पैनिगेल वी 4, एमवी अगस्ता एफएक्स 800, और यामाहा वीमैक्स शामिल हैं। बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर में 999 सीसी का इन-लाइन फोर-सिलेंडर वॉटर/ऑयल-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है, जो प्रति सिलेंडर चार टाइटेनियम वाल्व और बीएमडब्ल्यू शिफ्टकैम के साथ आता है। 

इस इंजन को 13,500 आरपीएम पर अधिकतम 203.8 बीएचपी की पावर और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। बतौर फीचर्स इसमें क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, बीएमडब्लू मोटरैड के स्विचेबल रेस एबीएस, डायनेमिक डंपिंग कंट्रोल सिस्टम और तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स- रेस, स्पोर्ट और रेन दिए गए हैं।  

chat bot
आपका साथी