Jagran HiTech Awards 2020: सेडान ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब सेडान ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

By BhavanaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:12 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: सेडान ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार
सेडान कार ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब सेडान ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

Hyundai Aura:

 Hyundai Aura एक सबकॉम्पैक्ट सेडान है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है, जो कि 9.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। Hyundai Aura की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1680 मिलीमीटर और ऊंचाई 1520 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है। इसका बूट स्पेस 402 लीटर का है।

हुंडई औरा के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर, मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्पले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, को-ड्राइवर सीट बेल्ट वॉर्निंग, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS के साथ ईबीडी, रियर व्यू कैमरा और बिना चाबी के एंट्री शामिल हैं।

Hyunda Aura का 1.2-पेट्रल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, 1-लीटर टर्बो इंजन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा। जबकि, 1.2-लीटर डीजल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मौजूद है। Hyundai Aura को इसके बेहतर और शार्प डिजाइन के साथ-साथ आरामदायक होने की वजह से भी काफी पसंद किया जा रहा है। ये कार लॉन्ग राइड पर जाने के लिए काफी बेहतर बताई जा रही है। इससे पार्किंग करने के दौरान दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Honda City:

Honda City भारतीय बाजार में अपने 5वें जनरेशन अवतार में मौजूद है। इस नई नवेली सेडान की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू है और यह 14.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। बाजार में इस गाड़ी को नए फीचर्स, नए डिजाइन और नए इंजन के साथ उतारा है। यह कई सुविधाओं से लैस है। पिछले मॉडल की तुलना में राइड क्वालिटी बेहतर है। 2020 Honda City की लंबाई 4549 मिलीमीटर, चौड़ाई 1748 मिलीमीटर, ऊंचाई 1489 मिलीमीटर, व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है।

इसके फीचर में सनरूफ, फुल एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट्स, 17.7 cm का HD फुल कलर TFT मीटर, लेनवॉच कैमरा और वीकल स्टेबिलिटी असिस्ट शामिल हैं। इंजन और ट्रांसमिशन की बात की जाए तो नई जेनरेशन 2020 Honda City में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर i-VTEC 4 सिलेंडर के साथ मिलता है, जो कि 6600 rpm पर 119 bhp की पावर और 4600 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी विकल्प में आता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन दिया गया है जो कि पर 98 bhp की पावर और पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन सिर्फ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में है। माइलेज की बात की जाए तो कंपनी दावा करती है कि नई होंडा सिटी मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट में 17.8kmpl का माइलेज और CVT पेट्रोल 18.4kmpl का माइलेज दे सकती है। वहीं, डीजल वेरिएंट 24.1kmpl का माइलेज दे सकती है।

chat bot
आपका साथी