Jagran HiTech Awards 2020: लग्जरी एसयूवी ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब लग्जरी एसयूवी ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

By BhavanaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 02:16 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 02:16 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: लग्जरी एसयूवी ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार
लग्जरी एसयूवी ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब लग्जरी एसयूवी ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

Audi Q8:

Audi Q8 की कीमत 98.98 लाख रुपये रखी है, जो कि 1.33 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इस कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। जिसमें सीट मसाज फंक्शन की भी सुविधा है। जिससे थकान दूर होने में मदद मिलती है। इसके साथ ही कार में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग और एयर क्वालिटी फ्रैगनेंस पैकेज मिलता है। Q8 में 340 HP वाला 3.0 लीटर टीएफएसआई इंजन दिया है, जो 6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखता है। इसके फीचर में पैनोरमिक सनरूफ, फ्रेमलेस डोर्स और स्टैंडर्ड एचडी मैट्रिक्स एलईडी टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

Land Rover Defender:

Land Rover Defender का लंबे समय तक लोगों ने इंतजार किया है। इस 3 डोर वाले मॉडल की कीमत 73.98 लाख रुपये है। इसके 5 डोर वाले मॉडल की कीमत की बात करें तो वह 79.94 लाख रुपये है। यह नए D7X प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे दो तरह के बॉडी स्टाइल में पेश किया गया है। जिसमें 90 (3 डोर) और 110 (5 डोर) शामिल हैं। ये कार पांच वेरियंट में उपलब्ध है। जो Base, S, SE, HSE और First Edition हैं। Defender 90 वेरियंट के हिसाब से कीमतों की बात करें तो बेस वेरियंट की कीमत 73.98 लाख रुपये है। एस वेरियंट की कीमत 77.37 लाख रुपये है। एसई वेरियंट की कीमत 79.94 लाख रुपये है। एचएसई वेरियंट की कीमत 83.91 लाख रुपये है। फर्स्ट एडिशन वेरियंट की कीमत 84.63 लाख रुपये है।

वहीं Defender 110 वेरियंट के हिसाब से कीमतों की बात करें तो बेस वेरियंट की कीमत 79.94 लाख रुपये है। एस वेरियंट की कीमत 83.36 लाख रुपये है। एसई वेरियंट की कीमत 86.64 लाख रुपये है। एचएसई वेरियंट की कीमत 90.46 लाख रुपये है। फर्स्ट एडिशन वेरियंट की कीमत 89.63 लाख रुपये है। कार में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर, बीएस6 पेट्रोल इंजन है। जो 292 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी है।

Mercedes Benz GLE:

Mercedes-Benz ने आज अपनी लेटेस्ट जेनरेशन Mercedes-Benz GLE को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट कार में कंपनी ना लॉन्ग व्हीलबेस दिया है और नई LWB (लॉन्ग व्हील बेस) GLE को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस करके बनाया गया है जो कि भारतीय सड़कों और ऑफ रोड ड्राइविंग के लिए बेस्ट एसयूवी है। नई एसयूवी का इंटीरियर काफी लग्जरी होने के साथ-साथ स्पेशियस कैबिन है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह लग्जरी एसयूवी कैसी है और इसके फीचर्स कैसे हैं। कंपनी इसकी शुरुआती कीमत 73.70 लाख रुपये रखी है, जो कि 1.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में GLE 300 d 4MATIC में दिया गया 4 सिलेंडर वाला इन लाइन इंजन 245 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्पीड की बात करें तो यह एसयूवी 7.2 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो यह एसयूवी प्रति लीटर में 6.4-6.1 किमी का माइलेज दे सकती है।

GLE 400 d 4MATIC में दिया गया 6 सिलेंडर वाला इन लाइन इंजन 330 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्पीड की बात करें तो यह एसयूवी 5.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो यह एसयूवी प्रति लीटर में 7.5-7.0 किमी का माइलेज दे सकती है।

Porsche Cayenne Coupe:

Porsche Cayenne Coupe में ऑटो एलईडी हैडलैंप्स, 4 जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री, 18-वे एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, रियर कैमरा, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर, 8 एयरबैग्स, Isofix चाइल्ड-सीट माउंट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्ट्राट और हिल डीसेंट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो Porsche Cayenne Coupe में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल V6 इंजन दिया गया है जो कि 340hp की पावर और 450Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Turbo trim में 4.0-लीटर का ट्वीन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो कि 550hp की पावर और 770Nm का टॉक्त जेनरेट करता है। दोनों इंजन को 4-व्हील के साथ 8-स्पीड, टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। भारतीय बाजार में Cayenne Coupe की कीमत 1.31 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जो कि 1.98 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

chat bot
आपका साथी