Jagran HiTech Awards 2020: हैचबैक ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब हैचबैक ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

By BhavanaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:49 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: हैचबैक ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार
हैचबैक ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब हैचबैक ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

Tata Altroz: 

Tata Altroz को देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक भी बताया जा रहा है। इसे खासतौर पर ग्लोबल एनसीएपी की ओर से पांच स्टार रेटिंग मिली है। कार को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है।

वहीं अंकों की बात करें तो कार को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.13 अंक और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 29 अंक मिले हैं। इसमें ड्राइव करने का अपना ही अनोखा अनुभव है। लॉन्ग ड्राइव के लिए बेहतर मानी जाने वाली ये कार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लेस है। इसमें HarmanTM इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टचस्क्रीन इंटरफेस, टॉप-नोच कनेक्टिविटी, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स जैसे शानदार फीचर हैं।

Tata Altroz कार की कीमत 5.44 लाख रुपये है। कार के सेफ्टी फीचर्स को काफी पसंद किया जा रहा है। इन सेफ्टी फीचर में ड्युअल एयरबैग्स, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग अलर्ट स्टैंडर्ड शामिल हैं। Altroz में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का BS6 डीजल इंजन दिया गया है, दोनों ही इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मौजूद हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.44 लाख रुपये है, जो कि 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

All New i20:

हुंडई मोटर इंडिया की All-New i20 हैचबैक कार को 'सेंसस स्पोर्टीनेस' स्टाइलिंग फिलॉस्फी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मौजूद है। कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो उसकी कीमत 8.20 लाख रुपये रखी गई है, जो अधिकतम 10.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Hyundai i20 2020 ब्लू लिंक तकनीक से लैस है जिसमें आपको 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं जिनके मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर कार की जानकारी हासिल कर सकते हैं। नई i20 में तीन इंजन विकल्प- 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.2 लीटर काप्पा पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है। तीनों इंजन मैनुअल, iMT, DCT और iVT ट्रांसमिशन के साथ मौजूद हैं।

इसके अन्य फीचर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटनमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले सपोर्ट, रियर व्यू कैमरा, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन एंड वॉयस रिकग्निशन, इंटिग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग शामिल है। इस कार के साथ पांच साल की वॉरंटी और तीन साल का रोड साइड असिस्टेंस ऑफर दिया जा रहा है। साथ में तीन साल तक की ब्लूलिंग फ्री सेवा तक उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी