इन 5 छोटी कारों में रख सकते हैं सबसे ज्यादा सामान, जानिये कीमत

यदि आप ज्यादा बूट स्पेस वाली कार की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए 5 ऐसी छोटी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनमे आपको मिलेगा ज्यादा बूट स्पेस।

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:55 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:08 AM (IST)
इन 5 छोटी कारों में रख सकते हैं सबसे ज्यादा सामान, जानिये कीमत
इन 5 छोटी कारों में रख सकते हैं सबसे ज्यादा सामान, जानिये कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। कार छोटी हो या बड़ी, बूट स्पेस (डिग्गी) सभी में होता है लेकिन किसी कार में यह कम होता है तो किसी में ज्यादा होता है। अब ऐसे में जिन ग्राहकों का बजट थोड़ा कम होता है उनके लिए एक अच्छे ऑप्शन की तलाश हमेशा बनी रहती है। यदि आप भी ज्यादा बूट स्पेस वाली कार की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए 5 ऐसी छोटी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनमे आपको मिलेगा ज्यादा बूट स्पेस। आइये जानते हैं।

फ़िएट पुंटो EVO

बूट स्पेस: 280 लीटर

कीमत: 6.40 लाख रुपये से शुरू

फ़िएट की पुंटो अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली कार है, इसमें आपको 280 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इस कार की कीमत 6.40 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

बूट स्पेस: 280 लीटर

कीमत: 6.40 लाख रुपये से शुरू

मारुति की नई स्विफ्ट अपने लुक्स और फीचर्स के दम पर लोगों को लुभा रही है, सामान रखने के लिए इसमें आपको 268 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। कार की शुरूआती कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति सुजुकी इग्निस

बूट स्पेस: 260 लीटर

कीमत: 4.67 लाख रुपये से शुरू

बाहर से इग्निस बहुत बड़ी नजर नहीं आती लेकिन इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। इग्निस में 260 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, यानी काफी सामान आप रख सकते हैं।

हुंडई ग्रैंड आई10

बूट स्पेस: 256 लीटर

कीमत: 4.74 लाख रुपये से शुरू

अपनी बढ़िया क्वालिटी के लिए जनि जाती हुंडई की ग्रैंड आई 10 में सवारी के लिए काफी बढ़िया स्पेस है, और इस कार में आपको 256 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

फोर्ड फिगो

बूट स्पेस: 256 लीटर

कीमत 5.59 लाख रुपये रुपये से शुरू

फोर्ड की फिगो में स्पेस काफी अच्छा मिलता है, साथ ही सामान रखने के लिए इस कार में आपको Ford 257 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। फिगो की कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू होती है।

chat bot
आपका साथी