Hyundai Tucson फेसलिफ्ट 14 जुलाई को हो सकती है लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

Hyundai Tucson फेसलिप्ट को कंपनी 14 जुलाई को लॉन्च कर सकती है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 12:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 12:07 PM (IST)
Hyundai Tucson फेसलिफ्ट 14 जुलाई को हो सकती है लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
Hyundai Tucson फेसलिफ्ट 14 जुलाई को हो सकती है लॉन्च, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai अपनी फेसलिफ्ट Tucson को 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। इस अपडेटेड एसयूवी में कंपनी ने कुछ कॉस्मैटिक बदलाव के साथ एक नया ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है जो कि डीजल वेरिएंट्स के लिए है। सूत्रों की मानें तो Hyundai Tucson फेसलिप्ट को कंपनी 14 जुलाई को लॉन्च कर सकती है। इसमें कंपनी BS6 मानकों से लैस 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन देगी। इसके साथ ही पेट्रोल इंजन में कंपनी 6-स्पीड AT ट्रांसमिशन भी देगी। डीजल इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देगी, जो पुराने मॉडल में मिलने वाले 6-स्पीड AT को रिप्लेस करेगा। पेट्रोल इंजन 152 PS की पावर देता है, जबकि डीजल इंजन 185 PS की पावर देता है।

फेसलिफ्ट Tucson के लेटेस्ट वर्जन में Hyundai की सिग्नेचर कैस्कैडिंग ग्रिल दी जाएगी जो कि पहले के मुकाबले बड़ी होगी। दूसरे अपडेट्स के साथ कंपनी इसमें नए एलॉय व्हील्स देगी जो कि 18 इंच तक दिए जा सकते हैं। फुल-LED हेडलैंप्स के साथ LED DRLs, टेल लैंप्स में LED एलिमेंट्स और रेन सेसिंग वाइपर्स भी दिए जाएंगे।

Hyundai ने भी ट्विस्टेड लाइसेंस प्लेट हाउसिंग और बंपर की विशेषता वाले रियर प्रोफाइल को हल्का संशोधित किया है। इंटीरियर की बात करें तो कंपनी इस अपडेटेड एसयूवी में फीचर्स के तौर पर एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देगी। नए अपडेट के साथ Tucson में Hyundai का लेटेस्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी जो कि फीचर्स के तौर पर रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप और केबिन प्री-कूल के साथ आएगी। मौजूदा फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलेस चार्जिंग, एक पैनोरामिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक फेसलिफ्ट Tucson में दिया जाएगा।

प्री-फेसलिफ्ट BS4 मॉडल की तुलना में नई फेसलिफ्ट Hyundai Tucson की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Hyundai Tucson का मुकाबला Skoda Karoq, Jeep Compass, Honda CR-V, और अपकमिंग 2021 VW Tiguan और Citroen C5 Aircross से होगा। 

chat bot
आपका साथी