ये हैं इस साल की 2 सबसे खास कारें जिन्होंने किया सबको हैरान, देती हैं 452 km तक का रेंज

mg motor mg zs ev Kona Electric Hyundai Kona hyundai mg zs ev range mg zs ev specifications mg zs ev price mg hector

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:00 PM (IST)
ये हैं इस साल की 2 सबसे खास कारें जिन्होंने किया सबको हैरान, देती हैं 452 km तक का रेंज
ये हैं इस साल की 2 सबसे खास कारें जिन्होंने किया सबको हैरान, देती हैं 452 km तक का रेंज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप MG Hector के दीवाने है, तो MG Motor ने आपके लिए इसका इलेक्ट्रिक अवतार MG ZS EV भारत में पेश कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार ओवर-द-एयर (OTA) तकनीक पर काम करती है। भारतीय बाजार में इसे कड़ी टक्कर Kona Electric से मिलेगी जिसे Hyundai ने इसी साल लॉन्च किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai Kona भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV है। इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए ECO/ECO+, COMFORT & SPORT जैसे मोड्स दिए गए हैं। आज हम आपको इन दोनों ही इलेक्ट्रिक SUV के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर,

रेंज

MG ZS EV में 340 किलोमीटर का रेंज मिलेगा है। यानी यह इलेक्ट्रिक कार फुल सिंगल चार्ज पर बिना रुके 340 किलोमीटर तक चलेगी। Kona Electric एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर का सफर तय करती है।

रफ्तार

MG ZS EV महज 8 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। Kona Electric सड़कों पर 9.7 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।

परफॉर्मेंस MG ZS EV में 44.5 kWh का बैटरी पैक दिया है। इसकी बैटरी IP67 सर्टिफाइड है। इसका मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Hyundai Kona में पावर के लिए परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) दिया है। इसका मोटर 136 PS की मैक्सिमम पावर और 40.27 kgm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सिंगल स्पीड रिडक्शन गियर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

डायमेंशन

MG ZS EV की लंबाई 4314 मिलीमीटर, चौड़ाई 1809 मिलीमीटर और ऊंचाई 1620 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2579 मिलीमीटर है। Kona Electric की लंबाई 4180 मिलीमीटर, चौड़ाई 1800 मिलीमीटर, ऊंचाई 1570 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है।

कीमत

MG Motor India ने MG ZS EV की कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी। कंपनी इसकी कीमतों पर से जनवरी 2020 में पर्दा हटाएगी। Hyundai Kona को कंपनी ने इसे 25.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि, कुछ ही महीनों में इसकी कीमतों में 1.5 लाख रुपये तक की कटौती की गई है।

इंफोटेनमेंट MG ZS EV में 8.0-इंच का टचस्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील,फ्रंट और रियर में USB मोबाइल चार्जिंग, ब्लूटूथ और रियर व्यू कैमरा दिया है। MG Motor ने अपनी इस कार में पैनॉरामिक सनरूफ दिया है जो स्टैंडर्ड है। Hyundai Kona में रेडियो, यूएसबी (USB) और ऑक्स (AUX) के साथ 17.77 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो दिया गया है। इसमें चार्ज मैनेजमेंट, एनर्जी इनफॉर्मेशन, एनर्जी कन्जमशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड ब्लूटूथ कंट्रोल्स मिलेगा। यह कार एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो के साथ वॉयस रिक्गनिशन को सपोर्ट करती है।

chat bot
आपका साथी