हुंडई के इलेक्ट्रिक वाहनों में लगातार आ रही खराबी, दूसरी बार कोना सहित कई गाड़ियों को किया गया रिकॉल

ईवी को रिकॉल करने के पीछे वजह आग लगने का रिस्क बताया जा रहा है। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि रिकॉल की गई गाडियों में बैटरी सिस्टम को बदला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कोना कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।

By BhavanaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:19 AM (IST)
हुंडई के इलेक्ट्रिक वाहनों में लगातार आ रही खराबी, दूसरी बार कोना सहित कई गाड़ियों को किया गया रिकॉल
हुंडई कोना के भारतीय मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: हुंडई)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Recalls Kona Electric Car Again: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ने बीते वर्ष इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एंट्री करते हुए कोना ईवी को भारत में लॉन्च किया था। हालांकि यह कार विदेशी बाजार में पहले से ही ब्रिकी के लिए उपलब्ध थी। जिस पर हाल ही में परिवहन मंत्रालय ने कहा कि हुंडई मोटर कंपनी दक्षिण कोरिया में कोना ईवी सहित 26,699 इलेक्ट्रिक वाहनों को रिकॉल करेगी।

ईवी को रिकॉल करने के पीछे वजह आग लगने का रिस्क बताया जा रहा है। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि रिकॉल की गई गाडियों में बैटरी सिस्टम को बदला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें, हुंडई कोना कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है, और इसे दूसरी बार रिकॉल किया गया है। इससे पहले अक्टूबर में आग लगने के कारण कंपनी ने गाड़ियों को वापस मंगाया था।  

बीते वर्ष के अंत में एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड के बाद आग लगने के कारण कोना ईवी वापस बुला ली गई थी। वहीं जनवरी में वापस किए गए कोना ईवी में से एक ने फिर से ग पकड़ ली थी।  हालांकि दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने इस बात की जांच शुरू की कि क्या पहला रिकॉल पर्याप्त था। 

हुंडई मोटर कंपनी विश्व स्तर पर करीब 82,000 इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी सिस्टम को बदलेगी। कंपनी के एक रिसर्च अधिकारी ली हैंग-कू ने कहा कि, "यह हुंडई और एलजी दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इलेक्ट्रिक वाहन युग के शुरुआती चरण में हैं। ऐसे में इस तरह की समस्या से जल्द से जल्द निजात पाया जाएगा। 

इस घटना के बाद हुंडई के शेयरों में 3.9% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि LG Chem  व्यापक बाजार के साथ 2.8% नीचे बंद हुआ है। भारत में ईवी सेगमेंट महज अपने शुरुआती दौर से गुजर रहा है। ऐसे में लगातार इस तरह की खबरों का आना लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डर पैदा कर सकता है। 

chat bot
आपका साथी