हुंडई कोना में आई खराबी, कंपनी ने रिकॉल की 400 से ज्यादा कार, जानें क्या है वजह

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में 39.2kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 136PS की पावर के साथ 395Nm का टार्क जेनरेट करता है। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो कोना इलेक्ट्रिक 452km की रेंज देने में सक्षम है। इस कार की कीमत 23.75 लाख रुपये तय की गई है।

By BhavanaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:41 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:41 PM (IST)
हुंडई कोना में आई खराबी, कंपनी ने रिकॉल की 400 से ज्यादा कार, जानें क्या है वजह
हुंडई कोना के वर्तमान मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: हुंडई)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Kona recalls: हुंडई ने भारत में बीते वर्ष अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना को लॉन्च किया था। जिसमें कुछ कमी के चलते कंपनी ने अब इसकी 456 यूनिट को रिकॉल किया है। Kona में हाई-वोल्टेज बैटरी सिस्टम की कमी बताई जा रही है। बता दें, हुंडई ने घोषणा करते हुए कहा कि "1 अप्रैल, 2019 से 31 अक्टूबर 2020 के बीच निर्मित इलेक्ट्रिक एसयूवी में हाई-वोल्टेज बैटरी सिस्टम की समस्या का निरीक्षण करने के लिए रिकॉल शुरू किया गया है।"

ग्राहकों को किया जाएगा सूचित: हुंडई ने बताया कि इस सिस्टम से जूझ रही सभी इकाइयों की जॉंच की जाएगी और ग्राहकों से इसकी कोई भी कीमत नहीं ली जाएगी। कंपनी ने आगे कहा कि सभी अधिकृत हुंडई इलेक्ट्रिक वाहन डीलरों के निरीक्षण के लिए कोना मालिकों को सूचित किया जाएगा। बतातें चलें कि इससे पहले कंपनी ने कोरिया में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को रिकॉल किया था। जिसमें सॉफ्टवेयर अपडेट और बैटरी रिप्लेसमेंट शामिल थे। कंपनी के कोरिया में हुए रिकॉल फेस में सितंबर 2017 और मार्च 2020 के बीच निर्मित 25,564 कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल थी।

भारतीय बाजार में कीमत: यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बैटरी सिस्टम की कमी के चलते इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना में आग लग सकती है। ऐसा कहना इसलिए भी आसान है, क्योंकि कनाडा और ऑस्ट्रिया में कोना EV में आग लगने की 13 घटनाओं का दस्तावेजीकरण किया गया है। हुंडई कोना के साथ भारत में 5 साल की वारंटी का विकल्प देती है। वहीं इस कार की कीमत 23.75 लाख रुपये से लेकर 23.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है।

सिंगल चार्ज में चलेगी 452 km: हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में 39.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 136PS की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 395Nm का टार्क जेनरेट करता है। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो कोना इलेक्ट्रिक 452 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में महज 9.7 सेकंड का समय लेती है। 

chat bot
आपका साथी