हुंडई ने लांच किया क्रेटा का सस्ता SX Executive वैरिएंट, जानिये कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के एक सस्ते वैरिएंट को लांच कर दिया है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है आइये जानते हैं इसमें क्या मिलेगा और क्या नहीं।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:42 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:00 AM (IST)
हुंडई ने लांच किया क्रेटा का सस्ता SX Executive वैरिएंट, जानिये कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
हुंडई ने लांच किया क्रेटा का सस्ता SX Executive वैरिएंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Creta मिड-साइज़ SUV का नया SX एग्जीक्यूटिव ट्रिम लॉन्च कर दिया है। नया SX ट्रिम पेट्रोल और डीजल के रूप में और केवल मैनुअल एडिशन में उपलब्ध है। नया एसएक्स एक्जीक्यूटिव ट्रिम मौजूदा एसएक्स ट्रिम से कम दाम में लांच किया गया है। पेट्रोल एडिशन इसकी कीमत 13.18 लाख रुपये एक्स शोरूम है, जबकि डीजल एडिशन में इसकी कीमत 14.18 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है।।

हुंडई क्रेटा एसएक्स एग्जीक्यूटिव पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमत एसएक्स पेट्रोल और डीजल से पूरे 78,000 हजार रुपये कम है। यह एसयूवी के S ट्रिम से करीब 1 लाख ज्यादा महंगा है। हालांकि नए एडिशन में कनेक्टेड कार के साथ बड़ा 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को नहीं मिलेगा। जो SX ट्रिम में पेश किया गया है। हालांकि, ग्राहक इसे बतौर एक्ससीरीज खरीद सकता है। लेकिन देखा जाए तो इसका सबसे बड़ा बदलाव इसमें 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम न मिलना ही है।

10.25-इंच डिस्प्ले के बजाय, क्रेटा SX एक्ज़ीक्यूटिव को वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है। इसमें बाहरी क्रोम डोर हैंडल, वॉयस रिकग्निशन बटन, आर्कमिस साउंड सिस्टम आदि जैसे फीचर्स भी नहीं हैं। हुंडई क्रेटा एसएक्स एग्जीक्यूटिव फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, 17-इंच सिल्वर-फिनिश्ड अलॉय व्हील्स, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक एसी शामिल हैं। इसमें ABS के साथ EBD, डुअल फ्रंट एयरबैग, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), रियर डिस्क ब्रेक और हिल असिस्ट हैं।

इंजन : Hyundai Creta SX एक्जीक्यूटिव दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है - एक 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन। जबकि पूर्व में 113bhp और 144Nm टार्क के लिए अच्छा है, तेल बर्नर 113bhp और 250Nm का टार्क पैदा करता है। क्रेटा एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप में उपलब्ध है जो आगे के पहियों को शक्ति प्रदान करता है। क्रेटा 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है जो 138bhp की पावर और 242Nm का टार्क पैदा करती है। इसे 7-स्पीड डीसीटी से जोड़ा गया है। 1.5L पेट्रोल इंजन में वैकल्पिक CVT भी मिलता है, जबकि डीजल में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है। 

chat bot
आपका साथी